'भगत सिंह' के जन्मदिवस पर कुदसिया बाग में 'प्रदर्शनी' का आयोजन,डिप्टी सीएम सिसोदिया ने किया उद्घाटन

Birth Anniversary of Bhagat Singh: दिल्ली के कुदसिया बाग़ में 1 महीने तक चलेगी शहीद भगत सिंह जी के जीवन वृतांत पर आधारित 'मेकिंग ऑफ़ ए रेवोलुशनरी' नामक प्रदर्शनी का आयोजन।

हीद भगत सिंह जी के जीवन वृतांत पर आधारित 'मेकिंग ऑफ़ ए रेवोलुशनरी' नामक प्रदर्शनी का आयोजन

मुख्य बातें
  • 'भगत सिंह का पूरा जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत, उनके जीवन का हर वृतांत हमें देशभक्ति के भाव से भर देता है और देश के लिए कुछ कर गुजरने की प्रेरणा देता है'
  • 'भगत सिंह के जीवन से सीखने और राष्ट्र के लिए उनके प्रयासों के महत्व को गहराई से समझने के लिए इस प्रदर्शनी को जरुर देखने आए लोग'
  • 'वे सभी व्यक्ति जिनके अंदर देश के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा है, भगत सिंह उन सभी के प्रेरणास्रोत'

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को शहीद-ए-आजम भगत सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर कश्मीरी गेट स्थित दिल्ली की प्राचीन ऐतिहासिक धरोहर कुदसिया बाग़ में कला,संस्कृति व भाषा विभाग द्वारा आयोजित शहीद भगत सिंह जी के जीवन वृतांत पर आधारित 'मेकिंग ऑफ़ ए रेवोलुशनरी' नामक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया, इस मौके पर श्री सिसोदिया ने कहा कि भगत सिंह का पूरा जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है| चाहे उनका बाल्यकाल हो, उनकी स्कूल-कॉलेज के दिनों की क्रांतिकारी गतिविधियां हो या फिर देश की आजादी के लिए हँसते-हँसते फांसी के फंदे से झूल जाना| वह हर वृतांत हमें देशभक्ति के भाव से भर देता है और देश के लिए कुछ कर गुजरने की प्रेरणा देता है|

संबंधित खबरें

श्री सिसोदिया ने कहा कि 23 साल की छोटी उम्र में आज जब युवा नौकरी ढूंढने, करियर बनाने को लेकर सोच रहे होते है उस दौर में शहीद भगत सिंह के क्रांतिकारी प्रयासों और देश के लिए बलिदान ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम को दिशा और गति प्रदान की। यही कारण है कि आज वे सभी व्यक्ति जिनके अंदर देश के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा है, भगत सिंह उन सभी के प्रेरणास्रोत है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed