डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा खंडित किए जाने की कोशिश, BJP ने कहा, AAPदा वाले दलित विरोधी; दलित वेलफेयर फंड में भी घोटाला

देश के 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार को पंजाब में अमृतसर के हेरिटेज स्ट्रीट पर लगी डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को एक शरारती व्यक्ति ने खंडित करने का प्रयास किया। इस पर भाजपा ने आम आदमी पार्टी को आड़े हाथों लिया है और पार्टी को दलित विरोधी करार दिया है।

Amritsar-br-ambedkar statue

अमृतसर के हेरिटेज स्ट्रीट पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा

पंजाब के अमृतसर में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित करने के प्रयास पर राज्य सरकार पर चौतरफा हमले हो रहे हैं। एक तरफ मायावती का कहना है कि यह घटना सरकारी लापरवाही के कारण हुई है और असामाजिक तत्वों के खिलाफ सरकार तुरंत सख्त कानूनी कार्रवाई करे। दूसरी तरफ भाजपा ने भी आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP और BJP के बीच सीधा मुकाबला देखा जा रहा है। ऐसे में भाजपा की तरफ से आम आदमी पार्टी पर तीखा हमला बोले गया है। इस हमले की कमान अनुराग ठाकुर ने संभाली।

बता दें कि कल यानी रविवार को 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बाबा साहेब अंडेकर की प्रतिमा को खंडित करने का प्रयास किया गया। घटना पंजाब के अमृतसर की है। अमृतसर के हेरिटेज स्ट्रीट पर स्थित प्रतिमा को एक शरारती व्यक्ति ने तोड़ने का प्रयास किया। उसने संविधान को भी आग लगाने की कोशिश की। हालांकि, मौके पर मौजूद लोगों ने उसे नीचे उतारकर पुलिस के हवाले कर दिया। जब इस संबंध में विभिन्न सामाजिक संगठनों को जानकारी मिली तो वे भी वहां अपना विरोध जताने के लिए पहुंच गए।

ये भी पढ़ें - Delhi Assembly Election: मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद DTC बस में बैठकर गांव चले गए साहिब सिंह वर्मा

'AAP का असली चेहरा बेनकाब हुआ'

भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए अमृतसर की घटना की आलोचना की। उन्होंने कहा कि इस घटना से आम आदमी पार्टी का असली चेहरा बेनकाब हो गया है। उन्होंने कहा, 'आप'दा वाले दलित विरोधी हैं। अनुराग ठाकुर ने कहा, आम आदमी पार्टी का एक भी राज्यसभा सांसद दलित समुदाय से नहीं है। दलित समुदाय से उप-मुख्यमंत्री बनाने थे, AAP ने वो भी नहीं बनाए।

अनुराग ठाकुर ने कहा, 'इनके दो मंत्री गौतम जी और राजकुमार आनंद जी ने आम आदमी पार्टी को दलित विरोध बताते हुए इस्तीफा दे दिया। इन्होंने एक दलित महिला से चुनाव का टिकट देने के बदले लाखों रुपये लिए और उन्हें टिकट भी नहीं दी। जब उन्होंने पैसे वापस मांगे तो उनकी पिटाई करने का काम किया। यही नहीं, आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री ने अपने गले की माला हटाकर, अंबेडकर जी के गले में चढ़ा दी, इससे बड़ा अपमान क्या होगा?'

ये भी पढ़ें - किसने और कब बनाया था यमुनोत्री धाम का मंदिर, जानें

दलितों के वेलफेयर फंड में घोटाला

भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि एक दलित विधायक को जूता सुंघाने की बात आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री कहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले पांच वर्षों में 500 दलित बच्चों को विदेश पढ़ने भेजना था, ये लोग 5 बच्चों को नहीं भेज पाए। स्कॉलरशिप देनी थी, वो भी नहीं दे पाए पांच सालों में। दलितों के वेलफेयर फंड के लिए जो बजट आता है उसमें भी आम आदमी पार्टी ने घोटाला किया। दिया तो कुछ नहीं, जो बजट का पैसा था वो भी खा गए।

इस बीच बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने भी बाबा साहेब अंडेडकर की प्रतिमा खंडित करने को लेकर पंजाब की AAP सरकार पर निशाना साधा है। मायावती ने इसे सरकारी लापरवाही करार दिया और सरकार के असामाजिक तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की अपील की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उन्होंने एक पोस्ट में कहा, संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास हेरिटेज स्ट्रीट में स्थापित प्रतिमा खंडित करने और वहां संविधान की किताब के नजदीक आग लगाने का प्रयास शर्मनाक है। सरकारी लापरवाही से हुई ऐसी घटना की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Digpal Singh author

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited