Delhi में जब जंतर-मंतर पर बेकाबू हो गए किसान, बैरिकेडिंग तोड़ पहलवानों के प्रदर्शन में पहुंचे; देखें VIDEO
Wrestlers Protest Latest Update in Hindi: दरअसल, भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के मुखिया बृजभूषण शरण सिंह पर कुछ महिला पहलवानों की ओर से यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है। यही वजह है कि इस मसले पर पहलवानों का एक गुट 23 अप्रैल, 2023 से दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शनरत है।
पहलवानों के समर्थन में हरियाणा के जींद से खटकड़ टोल प्लाजा समिति, खेड़ा खाप और किसान संगठनों से जुड़े लोग सोमवार को दिल्ली रवाना हुए थे। किसानों और खाप सदस्यों ने सिंह को पद से बर्खास्त करने की मांग उठाई। सरकार की ओर से पहलवानों के धरने की अनदेखी किए जाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
रवानगी से पहले खेड़ा खाप के प्रधान सतबीर पहलवान ने समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा को बताया कि पहलवान देश की शान हैं, जिन्होंने खेलों के माध्यम से देश की पहचान विश्व में बनाई है और वही पहलवान आज धरने पर बैठे हैं। उन्होंने आगे आरोप लगाया कि सरकार प्रदर्शनकारी खिलाड़िय़ों की बात सुनने की बजाय बृजभूषण को बचा रही है और उन्हें अब तक पद से नहीं हटाया गया है। जब तक खिलाड़िय़ों को इंसाफ नहीं मिल जाता, तब तक किसान व खापें उनके साथ डटी रहेंगी।
वैसे, एक रोज पहले किसान नेता राकेश टिकैत भी जंतर-मंतर पहुंचे थे। उन्होंने पत्रकारों से साफ कहा था कि यह बेटियों का मसला है, इसलिए इस पर पॉलिटिक्स नहीं की जानी चाहिए। यह पहलवान हमारे तिरंगे और देश की धरोहर और शान हैं। टिकैत ने इस दौरान यह भी संकेत दिए कि यह सरकार (मोदी सरकार) आसानी से नहीं मानने वाली है और यह आंदोलन/प्रदर्शन अभी कुछ और दिन चलेगा।
दरअसल, भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के मुखिया बृजभूषण शरण सिंह पर कुछ महिला पहलवानों की ओर से यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है। दिल्ली पुलिस ने 28 अप्रैल को एक नाबालिग सहित सात महिला पहलवानों की ओर से दी शिकायतों के आधार पर सिंह के खिलाफ दो प्राथमिकियां दर्ज की थीं। इसी मसले पर पहलवानों का एक गुट (बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक सहित कई शीर्ष पहलवान) 23 अप्रैल, 2023 से दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शनरत है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
Punjab: बठिंडा में चकबंदी को लेकर पुलिस से भिड़े किसान, पुलिस उपाधीक्षक घायल
Mahakumbh 2025: 'मौनी अमावस्या स्नान' के पहले 'नव्य प्रकाश व्यवस्था' से जगमग हुई कुंभ नगरी प्रयागराज
महाकुंभ में कला का अनोखा प्रदर्शन, आंख पर पट्टी बांधकर पेंटिंग बना रही दरभंगा की मोनिका
महाराष्ट्र में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई, कल्याण से तीन महिलाएं गिरफ्तार
Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में मारी गई दो महिला नक्सली, कोबरा कमांडो घायल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited