फिर दिल्ली कूच करेंगे किसान, बॉर्डर पर होगा ट्रैक्टरों का जमावड़ा और कर्फ्यू जैसे होंगे हालात

संयुक्त किसान मोर्चा ने 15 अगस्त को पूरे देश में ट्रैक्टर मार्च निकाले जाने का ऐलान किया गया है। एमएसपी पर कानूनी गारंटी के साथ 12 पुरानी मांगों पर संयुक्त किसान मोर्चा ने नए सिरे से किसान आंदोलन 2.0 की रणनीति तैयार की है, जिसके तहत 1 अगस्त से 22 सितंबर के दौरान संयुक्त किसान मोर्चा पूरे देश में विरोध प्रदर्शन करेगा-

किसान आंदोलन

Delhi: भारत में किसान आंदोलन 2.0 की आहट हो रही है। सोमवार को किसान संगठनों की तरफ से एक बड़ा ऐलान किया गया है। जिसके अनुसार संयुक्त किसान मोर्चा ने 15 अगस्त को पूरे देश में ट्रैक्टर मार्च निकाले जाने का ऐलान किया गया है। इसके साथ ही किसानों ने हरियाणा सरकार के खिलाफ विरोध में प्रदर्शन की भी घोषणा की है। इससे पहले राजधानी दिल्ली में साल 2021 में गणतंत्र दिवस के दौरान ट्रैक्टर रैली की गई थी, जिस कारण भारी हिंसा और तोड़फोड़ हुई थी।
किसान आंदोलन 2.0
किसान संगठन ने दिल्ली कूच करते हुए तीन साल पहले गणतंत्र दिवस पर किए गए रैली की तरह इस बार भी ट्रैक्टर रैली का करने और तीन नए प्रतियों को जलाने की घोषणा की है। एमएसपी पर कानूनी गारंटी के साथ 12 पुरानी मांगों पर संयुक्त किसान मोर्चा ने नए सिरे से किसान आंदोलन 2.O की रणनीति तैयार की है, जिसके तहत 1 अगस्त से 22 सितंबर के दौरान किसान मोर्चा पूरे देश में विरोध प्रदर्शन करेगा।
End Of Feed