Farmers Protest: फिर से तेज होगा किसान आंदोलन, छह दिसंबर को दिल्ली की ओर कूच करेंगे किसान

Farmers Protest: किसानों ने 6 दिसंबर को दिल्ली मार्च का ऐलान किया है। संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा एमएसपी की कानूनी गारंटी समेत अन्य मांगों को लेकर केंद्र सरकार पर दबाव बढ़ाना चाहते हैं।

फाइल फोटो।

Farmers Protest: संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) ने सोमवार को घोषणा की कि किसान फसलों के लिए एमएसपी की कानूनी गारंटी समेत अपनी विभिन्न मांगों को स्वीकार कराने के लिए केंद्र पर दबाव बनाने को लेकर छह दिसंबर को दिल्ली की ओर मार्च करेंगे। यह निर्णय यहां किसान नेताओं की एक बैठक में लिया गया।

13 फरवरी से डंटे हैं किसान

प्रदर्शनकारी किसान 13 फरवरी से पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू और खनौरी सीमा पर डेरा डाले हुए हैं, जब एसकेएम (गैर-राजनीतिक) और केएमएम के नेतृत्व में उनके 'दिल्ली चलो' मार्च को सुरक्षा बलों ने रोक दिया था। केएमएम के नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि लंबे इंतजार के बाद उन्होंने दिल्ली की ओर जाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, "हम छह दिसंबर को दिल्ली की ओर बढ़ेंगे।"

किसान नेता ने की सरकार की आलोचना

पंधेर ने किसानों की मांगों पर चर्चा के लिए उनसे कोई बातचीत न करने के लिए केंद्र सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि हमारे पास कोई विकल्प नहीं बचा है। हमने नौ महीने तक शांतिपूर्वक सरकार से संपर्क का इंतजार किया, लेकिन अब हम दिल्ली की ओर बढ़ेंगे। किसान शंभू सीमा से समूहों में राष्ट्रीय राजधानी की ओर बढ़ेंगे।

End Of Feed