Delhi Doctor Murder: घर में मिला महिला डॉक्टर का शव, गला रेतकर उतारा मौत के घाट, सामने आई हैरान करने वाली बात

Delhi Doctor Murder: राजधानी दिल्ली के छतरपुर इलाके में एक महिला डॉक्टर घर में मृत पाई गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में ले लिया है। युवक का कहना है कि महिला डॉक्टर ने उसे गलत तरह से छुआ था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घर में मिला महिला डॉक्टर का शव

Delhi Doctor Murder: राष्ट्रीय राजधानी में क्राइम रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। यहां हत्या, फायरिंग, गोलीबारी, चेन स्नेचिंग आदि मामले हर दिन सामने आते रहते हैं। इसी क्रम में दिल्ली के छतपुर इलाके से हत्या का मामला सामने आया है। यहां एक महिला डॉक्टर घर में मृत पाई गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉक्टर के शव को जब्त किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के संदिग्ध को भी हिरासत में ले लिया है।

मृत अवस्था में मिला डॉक्टर का शव

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अंकित चौहान ने बताया कि पुलिस को पीसीआर कॉल पर सूचना मिली थी कि दक्षिण दिल्ली के छतरपुर एन्क्लेव इलाके में एक घर में एक शव पड़ा है। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और महिला के शव को घर के फर्श पर पड़ा देखा। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि मृतक की पहचान ओडिशा निवासी डॉ. संबित मोहंती के रूप में हुई है। उसकी गर्दन पर गहरा घाव था और फर्श पर खून बहा हुआ था।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और संदिग्ध सनी शर्मा (23) को हिरासत में लिया है, जो पेशे से आहार विशेषज्ञ है। पूछताछ के दौरान शर्मा ने बताया कि वह बुधवार को डॉ. मोहंती के घर गया था और जब वे बातचीत कर रहे थे, तो मोहंती ने उसे गलत तरीके से छुआ। उन्होंने बताया कि इसके बाद शर्मा ने उसका गला घोंट दिया और फिर रसोई घर में रखे चाकू और कैंची से उस पर हमला कर दिया और मौका देख वहां से भाग गया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है। जांच के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

End Of Feed