Delhi News: विदेशों में पढ़ाई का लालच देकर लाखों रुपए ठगने वाले 2 डॉक्टर्स के खिलाफ FIR, सोशल मीडिया के जरिए चल रहा था स्कैम

Social Media Scams: विदेशों में मेडिकल की पढ़ाई का लालच देकर एक युवक से करीब 2 लाख रुपये ठगी करने का मामला सामने आया है। हालांकि, इसके बाद युवक ने दो डॉक्टर्स के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Delhi News: विदेशों में पढ़ाई का लालच देकर लाखों रुपए ठगने वाले 2 डॉक्टर्स के खिलाफ FIR, सोशल मीडिया के जरिए चल रहा था स्कैम

विदेशों में पढ़ाई का लालच देकर लाखों रुपये ठगी करने का मामला सामने आया है। दरअसल, विदेशो में अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए भेजने वालो को सावधान हो जाना चाहिए। दिल्ली मे ऐसे गिरोह सक्रिय है जो सोशल मीडिया में विज्ञापन के जरिए आपको बरगला सकते हैं। बता दें सोशल मीडिया में विज्ञापन देकर ठगी करने वाले गिरोह का शिकार साकिब नाम का एक युवक हुआ जो दिल्ली के अबू फजल एन्क्लेव का रहने वाला है।

विदेश में पढ़ना चाहता था साकिब

साकिब का सपना विदेश में मेडिकल की पढ़ाई करना था जिसका एक विज्ञापन उसने अपने सोशल मीडिया पर देखा, जहां उसे रशिया में डॉक्टरी की पढ़ाई करने का ऑफर मिला। उसने विज्ञापन देने वालों से सम्पर्क किया। इसके बाद वो इस गिरोह का शिकार बन गया जो इन विज्ञापनों के जरिए मासूमों से लाखों रुपए लूट लेते हैं। हालांकि, ठगों ने साकिब से करीब 2 लाख रुपये ऐंठ लिए और उसकी एवज में उसे फर्जी डॉक्यूमेंट दे दिए गए।
End Of Feed