Delhi Airport Roof Collapse: हादसे के बाद पुलिस ने लिया एक्शन, लापरवाही से मौत मामले में प्राथमिकी दर्ज

Delhi Airport Roof Collapse: दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर हादसा मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने लापरवाही से मौत मामले में प्राथमिकी दर्ज की है। इस हादसे में एक लोग की मौत हो गई और कई घायल हो गए। इसके बाद पुलिस ने यह एक्शन लिया है।

हादसे के बाद की तस्वीर।

Delhi Airport Roof Collapse: दिल्ली एयरपोर्ट पर हादसे मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। दिल्ली के डोमेस्टिक एयरपोर्ट थाने में अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 304A, 337 के तहत केस दर्ज किया गया है। इसके लिए दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर ने अपना बयान दर्ज करवाया है। बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश के बीच शुक्रवार तड़के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 की छत का एक हिस्सा वहां खड़ी कारों पर गिर पड़ा, जिससे एक कैब चालक की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए।

हादसे में एक की मौत

इस हादसे के बाद विमानों का परिचालन स्थगित करना पड़ा। मृतक की पहचान रोहिणी के रहने वाले रमेश कुमार (45) के रूप में हुई है। वहीं, घायलों की पहचान संतोष यादव (28), दशरथ (25), अरविंद (34), साहिल और योगेश के रूप में की गई है। बता दें कि सुबह करीब 5 बजकर 52 मिनट पर पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली थी।

घटनास्थल पर पहुंचे मंत्री

इस घटना के बाद नागर विमानन मंत्री के. राम मोहन नायडू ने टर्मिनल-1 पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और कहा कि वह स्थिति पर नजर रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारियों ने बताया कि तड़के करीब साढ़े पांच बजे घटना की सूचना मिलने के बाद तीन दमकल गाड़ियों को हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 (टी-1) पर भेजा गया।

End Of Feed