दिल्ली के द्वारका स्थित तीन मंजिला गोदाम में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

Delhi Chemical Warehouse Fire: दिल्ली में द्वारका क्षेत्र के कैलाशपुरी इलाके में कागज और स्याही के तीन मंजिला गोदाम में आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) के एक अधिकारी ने बताया कि घटना के संबंध में बृहस्पतिवार रात 11.10 बजे सूचना प्राप्त हुई और दमकल की 21 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने में करीब तीन घंटे का समय लगा।

गोदाम में लगी आग (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Delhi Chemical Warehouse Fire: राष्ट्रीय राजधानी में द्वारका क्षेत्र के कैलाशपुरी इलाके में कागज और स्याही के तीन मंजिला गोदाम में आग लग गई। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन गोदाम जलकर खाक हो गया। उन्होंने बताया कि आग बगल के गोदाम तक भी फैल गई।

क्या है पूरा मामला?

दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) के एक अधिकारी ने बताया कि घटना के संबंध में बृहस्पतिवार रात 11.10 बजे सूचना प्राप्त हुई और दमकल की 21 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने में करीब तीन घंटे का समय लगा। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि गोदाम के अंदर कई ड्रम में बहुत सारे रसायन रखे हुए थे, जिससे आग तेजी से पूरे भवन में फैल गई।

सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल

उन्होंने बताया कि श्रमिक और इमारत में रहने वाले अन्य लोग समय पर परिसर से बाहर आ गए। घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। पुलिस ने कहा कि ‘शॉर्ट सर्किट’ के कारण आग लगने का संदेह है, लेकिन मामले की जांच की जा रही है।

End Of Feed