Air India Flight Fire: दिल्ली से बेंगलुरु जा रही फ्लाइट में लगी आग, बाल-बाल बचे विमान में सवार 175 यात्री

दिल्ली से बेंगलुरु जा रही फ्लाइट के एयर कंडीशनिंग यूनिट में आग लग गई। आग लगने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी की घोषणा की गई। साथ ही सभी आपातकालीन सेवाओं को अलर्ट कर दिया गया। हालांकि, विमान ने सुरक्षित लैंडिंग कर ली और सभी यात्री सुरक्षित हैं।

फाइल फोटो।

Delhi Air India Flight Fire: दिल्ली से बेंगलुरु जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में शुक्रवार शाम को आग लग गई। आग लगने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी की घोषणा कर दी गई। वहीं, बीच रास्ते से फ्लाइट ने दिल्ली के लिए यू टर्न लिया और दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई। गनीमत रही कि इस दौरान सभी यात्री सुरक्षित रहे, उन्हें कुछ नहीं हुआ।

एयरपोर्ट पर इमरजेंसी की घोषणा

बताया गया कि दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट के एयर कंडीशनिंग यूनिट में आग लग गई थी, जिसके बाद बीच रास्ते से आपातकालीन कॉल की गई। शाम 5.52 बजे एयर इंडिया फ्लाइट ने आपातकालीन कॉल की, जिसके बाद एयरपोर्ट पर आपातकालीन सेवाएं हरकत में आ गई और फ्लाइट ने 06.38 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग की।

End Of Feed