Delhi Fire News: दिल्ली के ईस्ट कैलाश इलाके में बहुमंजिला मकान में लगी आग, बाल-बाल बची महिला

दिल्ली के ईस्ट कैलाश इलाके में गुरुवार सुबह एक इमारत में आग लग गई, जिसके बाद दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे हैं। वहीं, एक महिला को बचाया गया है।

मकान में लगी आग।

मुख्य बातें
  • चार मंजिला मकान में लगी आग।
  • महिला को सुरक्षित बचाया गया।
  • मौके पर फायर ब्रिगेड मौजूद।

Delhi Fire News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश इलाके में गुरुवार सुबह एक बहुमंजिला मकान में भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, जिसके बाद दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों के अनुसार, बहुमंजिला इमारत की तीसरी और चौथी मंजिल पर आग लगने की सूचना सुबह पांच बजकर 50 मिनट पर मिली थी, जिसके बाद दमकल की आठ गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। अधिकारी ने बताया कि एक महिला को इमारत से सुरक्षित निकाल लिया गया है, आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं।

End Of Feed