Delhi Fire News: अलीपुर में गोदाम में लगी भीषण आग, दिल दहला देने वाला Video आया सामने

दिल्ली के अलीपुर में गोदाम में सोमवार को आग लग गई। आग लगने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की 34 गाड़ियां पहुंची। इस मामले में दिल्ली की मंत्री आतिशी ने जिलाधिकारी से बात की।

Delhi Fire

गोदाम में लगी आग।

तस्वीर साभार : भाषा

Delhi Fire News: बाहरी दिल्ली के बुद्धपुर अलीपुर इलाके में तेल के एक गोदाम में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, क्योंकि इमारत के अंदर मौजूद लोग समय रहते बाहर निकलने में सफल रहे। उन्होंने बताया कि आशंका है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी।

मौके पर फायर ब्रिगेड की 34 गाड़ियां मौजूद

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब 6.15 बजे कॉल के माध्यम से आग लगने की सूचना मिली और दमकल की कुल 34 गाड़ियों को आग बुझाने के लिए लगाया गया। अधिकारी ने कहा कि जब तक आग बुझाने का काम शुरू हुआ, तब तक आग तेल गोदाम और बगल की एक इमारत तक फैल गई थी, जिसमें व्हर्लपूल कंपनी का गोदाम स्थित है।

दिल्ली की मंत्री ने डीएम से की बात

अलीपुर में आग लगने को लेकर दिल्ली की मंत्री अतिशी ने जिलाधिकारी से बात की। उन्होंने कहा कि अलीपुर की फ़ैक्ट्री में आग की इस घटना पर ज़िलाधिकारी से मैंने बात की है और उन्हें निर्देश दिए हैं कि इस घटना के कारणों का पता लगाएं। दमकल विभाग की टीम मुस्तैदी से अपना काम कर रही है। साथ ही ज़िला प्रशासन को मैंने निर्देश दिए हैं कि इलाक़े में फ़ैक्ट्री के रूप में काम कर रही सभी इमारतों का एक सर्वे कराएं ताकि कहीं भी किसी भी तरह की कमी भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना का कारण ना बने।

गोदाम से निकल रहा काला धुआं

बता दें कि तेल जलने से गोदाम से काला धुआं निकलने लगा। आग की घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। पुलिस ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उन्होंने कहा कि गोदाम के अंदर काम कर रहे लोग समय रहते बाहर निकलने में कामयाब रहे।

पुलिस ने कहा कि यह बहुत बड़ा क्षेत्र है और अग्निशमन अभियान जारी है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आशंका है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited