Delhi Fire: 4 टेंट गोदामों में लगी भीषण आग, पास की पार्किंग में खड़ी कारें भी आईं चपेट में

दिल्ली के जौनपुर इलाके में मंगलवार सुबह 4 टेंट गोदामों में भयंकर आग लग गई। दमकल की 10 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। इस घटना में गोदामों से सटी पार्किंग में खड़ी 4 कारें भी आग की चपेट में आने से जलकर खाक हो गईं।

चार टेंट गोदामों में लगी आग

Delhi Tent Godowns Fire: दिल्ली के जौनपुर इलाके में मंगलवार को चार टेंट गोदामों में आग लग गई। यह आग इतनी भीषण थी कि गौदामों से सटी पार्किंग में खड़ी चार कारें भी इसकी चपेट में आ गई। इस घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर बुझाने में जुट गई। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। लेकिन गोदाम में रखा सामान भी जलकर खाक हो गया है।

आग पर पाया काबू

मंगलवार सुबह जौनपुर टेंट गोदाम में आग लग गई, यह आग देखते ही देखते आसपास के अन्य गौदामों में भी फैल गई। दिल्ली फायर सर्विस के अफसर ने बताया कि आज सुबह-सुबह जौनपुर इलाके में टेंट गोदाम में आग लगने की सूचना मिली। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की 10 से अधिक गाड़ियां मौके पर रवाना की गई। उन्होंने बताया कि दमकल कर्मियों ने काफी देर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है।

End Of Feed