दिल्ली के पश्चिम विहार में आई मंत्रा अस्पताल में लगी आग, लोगों को सुरक्षित निकाला गया बाहर

दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में एक आई केयर अस्पताल में मंगलवार को आग लग गई। आग लगने के बाद अंदर मौजूद लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। वहीं, आग बुझाने की कोशिश जारी है।

घटनास्थल की तस्वीर।

Delhi Hospital Fire: दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में आंखों के एक निजी अस्पताल में मंगलवार को आग लग गई। आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, जिसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं।

लोगों को निकाला गया बाहर

दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारी ने बताया कि आग लगने के बाद लोगों को इमारत से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। अधिकारी ने बताया कि सुबह 11.35 बजे घटना के संबंध में फोन पर जानकारी मिली। यह आग ‘आई मंत्रा हॉस्पिटल’ की दूसरी मंजिल पर लगी थी।

मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद

उन्होंने बताया कि दमकल विभाग की छह गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए भेजा गया है और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। बता दें कि हाल ही में दिल्ली में एक बेबी सेंटर में आग लग गई थी, जिसमें सात नवजातों की मौत हो गई थी।

End Of Feed