Delhi Fire Incident: दिल्ली में तापमान ने बढ़ाई गर्मी, तो एक दिन में सर्वाधिक 183 जगहों पर लगी आग

Delhi Fire Incident: दिल्ली में जारी हीटवेव के बीच आग लगने की घटनाओं में वृद्धि देखी गई है। दिल्ली में बुधवार को 183 जगहों पर आग लग गई थी। यह जानकारी दिल्ली अग्निशमन सेवा ने दी है।

Delhi Fire Incident

सांकेतिक फोटो।

तस्वीर साभार : भाषा

Delhi Fire Incident: दिल्ली में हीटवेव का कहर जारी है। दिल्ली में बढ़ते तापमान की वजह से आग लगने की घटनाएं भी बढ़ी हैं। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) को बुधवार को 200 से अधिक फोन कॉल प्राप्त हुईं, जिनमें 183 आग से संबंधित थीं। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह इस साल आग की अब तक की सर्वाधिक सूचना हैं। डीएफएस द्वारा सोमवार को साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, एक जनवरी से 26 मई तक उन्हें आग से संबंधित 8,912 फोन कॉल प्राप्त हुईं।

एक दिन में 183 जगहों पर लगी आग

डीएफएस प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि हमें 29 मई की मध्यरात्रि तक 24 घंटों में आग से संबंधित कक्ष में 183 फोन कॉल प्राप्त हुईं। यह इस वर्ष अब तक दर्ज की गई सबसे अधिक सूचना थीं। शहर में तापमान बढ़ने और 50 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंचने के साथ ही, दिल्ली में आग से संबंधित घटनाओं में वृद्धि देखी जा रही है, जिसमें कई लोगों की जान चली गई है।

इस साल आग से 55 लोगों की मौत

आंकड़ों के मुताबिक, इस साल अब तक राष्ट्रीय राजधानी में आग से 55 लोगों की जान चली गई है और 300 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। जनवरी में आग से संबंधित घटनाओं में 16 लोग मारे गए, फरवरी में 16, मार्च में 12, अप्रैल में चार और 26 मई तक सात लोग मारे गए।

बेबी केयर सेंटर में लगी थी आग

रविवार 26 मई को, पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार इलाके में ‘बेबी केयर न्यू बोर्न अस्पताल’ में आग लगने की घटना में छह नवजात शिशुओं की जान चली गई और पांच घायल हो गए। नवजात शिशुओं के इस अस्पताल में आग लगने से पांच ऑक्सीजन सिलेंडर फट गए।

कार पार्किंग में कई कार जली

पूर्वी दिल्ली के मधु विहार इलाके में 29 मई को नगर निगम प्राधिकरण द्वारा संचालित पार्किंग स्थल में आग लगने से 16 कारें जलकर खाक हो गईं। घटना में किसी को चोट नहीं आई। उसी दिन उत्तरी दिल्ली के चांदनी चौक में आग लगने से पांच दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं।

आई केयर में लगी थी आग

पश्चिम विहार इलाके में 28 मई को एक निजी नेत्र अस्पताल में आग लग गई थी। घटना में कोई घायल नहीं हुआ क्योंकि लोगों को इमारत से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited