Delhi: मुंडका इलाके में फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की 35 गाड़ियां मौके पर मौजूद, कोई हताहत नहीं
दिल्ली के मुंडका औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में आज सुबह आग लग गई। आग बुझाने के लिए मौके पर करीब 35 दमकल गाड़ियां पहुंची। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
मुंडका में एक फैक्ट्री में लगी आग (फोटो साभार - ANI)
Delhi News: दिल्ली में आए दिन आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक और मामला आज मुंडका इलाके से आया है। जहां एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। मौके पर करीब 35 दमकल गाड़ियां मौजूद हैं। दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
कार्डबोर्ड फैक्ट्री में लगी आग
अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली के मुंडका इलाके में रविवार सुबह एक कार्डबोर्ड (गत्ता फैक्ट्री) में आग लग गई। जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। फैक्ट्री से आग की लपटें और धुएं का गुब्बार उठ रहा था। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद दमकल की टीम आग बुझाने में जुट गई। साथ ही आस पास की फैक्ट्रियों को खाली कराया गया।
घटना में कोई हताहत नहीं
दिल्ली अग्निशमन सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि हमें सुबह 7.17 बजे एक कार शोरूम के नजदीक खंभा संख्या 557 के पास एक कारखाने में आग लगने की सूचना मिली। उन्होंने कहा कि सूचना मिलने के बाद कई दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं और आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि कारखाने में लगी इस आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited