Delhi AIIMS Fire: एम्स की दूसरी मंजिल में लगी आग से मचा हड़कंप, दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंची

Delhi AIIMS Fire: दिल्ली के एम्स की दूसरी मंजिल पर स्थित डायरेक्टर के ऑफिस में आग लगने की सूचना प्राप्त होती ही दमकल की 7 गाडियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया है।

दिल्ली एम्स की दूसरी मंजिल में लगी आग

Delhi AIIMS Fire: दिल्ली के एम्स की दूसरी मंजिल में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। एम्स के टीचिंग ब्लॉक में स्थित टीचिंग ब्लॉक में डायरेक्टर के ऑफिस में आग लगने से यहां पर रखा फर्नीचर और कार्यालय रिकॉर्ड में भी आग लग गई है, जिसे काफी नुकासन हुआ है। एम्स के दूसरी मंजिल पर आग लगने से वहां अफरातफरी का माहौल बन गया था। बता दें कि एम्स की दूसरी मंजिल पर लगी आग में किसी के भी हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है।

एम्स की दूसरी मंजिल पर डायरेक्ट के ऑफिर में लगी आग की जानकारी प्राप्त होते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन बता दें कि यहां आग लगी कैसे इसकी वजह का अभी तक कुछ पता नहीं है।

एम्स की दूसरी मंजिल पर लगी भीषण आग

जानकारी के अनुसार एम्स की दूसरी मंजिल के टीचिंग ब्लॉक में स्थित डायरेक्टर के ऑफिस आग सुबह-सुबह लगी थी, जिसकी सूचना प्राप्त होते ही दमकल की 7 गाड़ियां आग पर काबू पाने के मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर दमकल के अधिकारियों ने आग बुझाने का काम शुरू किया और आग पर काबू पा लिया। अधिकारियों द्वारा दी जानकारी के अनुसार बिल्डिंग में मौजूद ऑफिस रिकॉर्ड, फर्नीचर और फ्रिज में आग लगी थी। इस दौरान उस स्थान पर कोई मौजूद नहीं था, इसलिए किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। बस स्थान पर मौजूद स्थान को नुकसान हुआ है। फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं लग पाया है। आग लगने की मुख्य कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

End Of Feed