Delhi Baby Centre Fire: विवेक विहार के बेबी केयर सेंटर में लगी आग, 7 नवजात बच्चों की मौत

Delhi Baby Center Fire: दिल्ली के विवेक विहार में स्थित बेबी केयर सेंटर में अचानक आग की सूचना प्राप्त करते ही मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने 12 नवजात बच्चों को रेस्क्यू किया, जिसमें से 7 नवजात बच्चों की जलकर मौत हो गई है।

ईस्ट दिल्ली के विवेक विहार में बेबी केयर सेंटर में लगी आग

Delhi Baby Center Fire: ईस्ट दिल्ली के विवेक विहार में स्थित बेबी केयर सेंटर में देर रात अचानक आग लग गई थी। बताया जा रहा है कि आग करीब 11:30 बजे लगी थी। आग की लपटों को बाहर निकलता देख दमकल विभाग को सूचना दी गई। आग की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की 16 गाड़ियां मौके पर पहुंची और बेबी केयर सेंटर से बच्चों को बाहर निकाला गया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार, बेबी सेंटर से 12 नवजात बच्चों को रेस्क्यू किया गया था, जिसमें से 7 बच्चों की मौत हो गई है। वहीं पांच बच्चे अस्पताल में भर्ती है। आग की सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि सेंटर संचालक और कर्मचारी फरार है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

बेबी सेंटर में लगी आग

मिली जानकारी के अनुसार, आग विवेक विहार के आईआईटी ब्लॉक में स्थित बेबी केयर सेंटर में लगी थी, जिसके बाद यहां अफरातफरी का माहौल बन गया। मामले की जानकारी देते हुए दिल्ली फायर सर्विस डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची फायरकर्मियों की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। उन्होंने आगे बताया कि एक-एक करके सभी नवजात बच्चों को निकाला गया और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। उसके बाद कूलिंग ऑफ का कार्य शुरू किया गया।
End Of Feed