Delhi के मधु विहार में पार्किंग में लगी भीषण आग, 17 गाड़ियां जलकर खाक

दिल्ली के मधु विहार इलाके में मंडावली थाने के पास पार्किंग में देर रात भीषण आग लग गई। आग की घटना कल रात करीब 1:17 बजे हुई, जिसपर काबू पा लिया गया है। आग की चपेट में आने से 17-18 गाड़ियां जलकर खाक हो गई हैं।

पार्किंग एरिया में आग लगने से कई गाड़ियां जलकर खाक (फोटो साभार - ANI)

Delhi News: दिल्ली में बीती रात आग लगने की एक और घटना सामने आई है। राजधानी के मधु विहार इलाके में मंडावली थाने के पास पार्किंग में देर रात अचानक आग लग गई। यह आग देखते ही देखते इतनी भीषण हो गई कि पार्किंग में मौजूद सभी कारों को अपनी चपेट में ले लिया। पार्किंग में कल रात करीब 1:17 बजे आग लगी थी। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया गया है। विनीत वार्ष्णेय ने टाइम्स नाउ को बताया कि इस घटना में 17 से 18 कारें जलकर खाक हो गई हैं। हांलाकि किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। अभी तक आग के कारणों का पता नहीं चल सकता है।

कार ड्राइवर राजीव ने बताया कि पार्किंग में आग रात 1:00 से 1:20 बजे के बीच लगी। मैंने फायर ब्रिगेड को फोन किया। लेकिन वे 10 से 15 मिनट देरी से आए, क्योंकि औद्योगिक क्षेत्र में भी आग लगी थी। फायर ब्रिगेड का स्टेशन आग वाले स्थान से 400 मीटर की दूरी पर है। घटना की सूचना के 10-15 मिनट बाद 8-10 फायर टेंडर मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया।

End Of Feed