दिवाली पर दिल्ली में 300 से ज्यादा जगहों पर लगी आग, रातभर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां दौड़ती रहीं

दिवाली के मौके पर दिल्ली में 300 से अधिक जगहों पर आग लगने की घटना सामने आई। इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। हालांकि, विकासपुरी में आग लगने की घटना में दो लोग बेहोश हो गए।

सांकेतिक फोटो।

दिवाली के दिन दिल्ली में कई जगहों पर आग लगने की घटना सामने आई। आग लगने की घटना को लेकर रातभर फायर ब्रिगेड की टीम दौड़ती-भागती नजर आई। दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि इस दौरान कोई बड़ी नुकसान की खबर सामने नहीं आई, लेकिन कई जगहों पर आग लगने की सूचना मिली।

रातभर आते रहे फोन

अग्निशमन सेवा के निदेशक ने बताया कि कल शाम पांच बजे से रात 12 बजे तक करीब 192 कॉल आईं और रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक करीब 158 कॉल आईं। 300 का आंकड़ा पार हो गया। शाम 5 बजे से सुबह 5 बजे तक, 12 घंटे में 300 का आंकड़ा पार हो गया। छोटी-मोटी आग की घटनाएं हुईं।

आग लगने से दो लोग बेहोश

उन्होंने बताया कि आग लगने की एक घटना विकासपुरी में हुई, जिसमें दो लोग बेहोश हो गए। मंगोलपुरी में 1 आग की घटना हुई जिसमें एक महिला और 2 बच्चे घायल हो गए...कोई बड़ी आग नहीं लगी क्योंकि हमने इस बार दमकल बल बढ़ा दिया था...निश्चित रूप से बहुत सारी कॉल आईं, लेकिन कोई जान को खतरा पहुंचाने वाला मामला नहीं था..."

End of Article
Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें

Follow Us:
End Of Feed