Delhi News: दुर्गापुरी में चार मंजिला इमारत में लगी आग, एक लापता
दिल्ली के दुर्गापुरी इलाके में सोमवार सुबह चार मंजिला इमारत में आग लग गई। आग बुझाने के लिए 22 दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

दिल्ली के दुर्गापुरी में बिल्डिंग में लगी आग
नई दिल्ली : उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दुर्गापुरी इलाके में सोमवार की सुबह चार मंजिला इमारत में आग लग गई। दिल्ली के अग्निशमन सेवा (DFS) ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इमारत का एक निवासी लापता है। डी.एफ.एस. के अनुसार, सुबह छह बजे रेमंड कंपनी के शोरूम में आग लगने की सूचना फोन पर मिली और 22 दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया।
डीएफएस के एक अधिकारी ने कहा कि दोपहर तक आग पर काबू पा लिया गया था। उन्होंने बताया कि काबू पाने के पहले पूरी इमारत में आग फैल चुकी थी। डिवीजनल अग्निशमन अधिकारी अशोक जायसवाल ने कहा, 'अभी तक ‘कूलिंग ऑपरेशन’ जारी है।' उन्होंने बताया कि इमारत में रहने वाला एक व्यक्ति लापता है।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि चार मंजिला इमारत 150 गज के भूखंड पर बनी है और इसका मालिक पदम सिंह और उसका भाई संजय सिंह हैं।
उन्होंने बताया कि रेमंड की दुकान ग्राउंड फ्लोर से चलाई जा रही है। इमारत की दूसरी मंजिल पर एक गोदाम है और तीसरी-चौथी मंजिल पर आवासीय क्वार्टर हैं।
अधिकारी ने कहा कि सुबह जब आग लगी तो जितेंद्र उर्फ छोटू को छोड़कर सभी निवासी सुरक्षित रूप से इमारत से बाहर आ गये थे। जितेंद्र अब भी लापता है। पुलिस ने कहा कि आग लगने का कारण ग्राउंड फ्लोर में शॉर्ट सर्किट होना हो सकता है, लेकिन फोरेंसिक टीम के निरीक्षण के बाद वास्तविक कारण का पता चलेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

Ghaziabad Crime: जांच में फर्जी निकला सामूहिक दुष्कर्म का मामला, महिला गिरफ्तार

गोरखपुर में Bird Flu का खौफ, मृत बाघिन में संक्रमण की पुष्टि, एक हफ्ते के लिए बंद चिड़ियाघर

ग्रेटर नोएडा में CBI ने शुरू की बिल्डर और बैंक के गठजोड़ की जांच, अथॉरिटी से मांगे चार Builder Projects के डॉक्यूमेंट

आज का मौसम, 13 May 2025 IMD Weather Forecast: दिल्ली-नोएडा में बारिश के बाद सुहावना हआ मौसम, बिहार में लू का अलर्ट जारी

Noida: सोच समझकर करें सोशल मीडिया का उपयोग, नियमों का उल्लंघन करने पर होगी सख्त कार्रवाई
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited