दिल्ली के किशनगढ़ इलाके में मकान में लगी भीषण आग, किशोर की मौत; चार अन्य लोग बुरी तरह झुलसे

Delhi Fire: दिल्ली के किशनगढ़ इलाके में बुधवार को आग लग गई, जिसमें एक 16 साल के लड़के की मौत हो गई। इस हादसे में परिवार के चार सदस्य झुलस गए। हालांकि, दमकल की गाड़ियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। वहीं इस हादसे में घायल एक की हालत गंभीर बताई जा रही है-

सांकेतिक फोटो

Delhi Fire: दक्षिण पश्चिम दिल्ली के किशनगढ़ इलाके में बुधवार तड़के एक मकान में आग लगने से 16 साल के लड़के की मौत हो गई और उसके परिवार के चार सदस्य झुलस गए। दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी के अनुसार, बुधवार तड़के तीन बजकर 22 मिनट पर शनि बाजार रोड पर स्थित एक आवासीय इमारत में आग लगने की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि दमकल की दो गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया और आग पर काबू पाने में दो घंटे लगे।

गैस सिलेंडर लीक होने से लगी आग

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) सुरेंद्र चौधरी ने बताया, ‘‘शुरुआत में ऐसा संदेह था कि गैस सिलेंडर लीक होने की वजह से आग लगी लेकिन सिलेंडर सुरक्षित पाया गया, आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चला है।’’ उन्होंने बताया कि आवासीय इमारत की चौथी मंजिल पर आग लगी। मृतक की पहचान 16 साल आकाश के रूप में हुई है। उसके पिता लक्ष्मी मंडल (42), मां अनीता मंडल (40) और भाई सन्नी (22) तथा दीपक (20) झुलस गए हैं।

End Of Feed