Delhi : बिल्डर के घर के बाहर ताबड़तोड़ गोलीबारी, रंगदारी न मिलने पर बदमाश ने मचाया तांडव

राजधानी दिल्ली में एक बिल्डर के घर के बाहर अज्ञात लोगों ने जमकर फायरिंग की। जानकारी के मुताबिक, आरोपी बिल्डर से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांग रहा था।

Firing in North-East Delhi

दिल्ली में बिल्डर के घर फायरिंग

नयी दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली में एक बिल्डर के घर के बाहर दो अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर गोलियां चलाईं। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि स्कूटर सवार दो लोगों ने सोमवार रात आठ बजकर 48 मिनट पर वेलकम इलाके में आरिफ अली (38) के घर के बाहर तीन से चार गोलियां चलाईं और फरार हो गए।

यह भी पढ़ें - Nagapur में नशे में धुत महिला चालक ने 2 लोगों को कुचला, दर्दनाक मौत; फिर किया आत्मसमर्पण

पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पूर्व) जॉय टिर्की ने कहा कि कबीर नगर में रहने वाले अली पेशे से बिल्डर हैं और उन्होंने पुलिस को बताया कि पहले उन्हें जबरन वसूली के लिए फोन कॉल आया था, लेकिन उन्होंने प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई थी। अधिकारी ने बताया कि सोमवार रात आठ बजकर 50 मिनट पर गोलीबारी के संबंध में पुलिस को सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि यह पता चला है कि दो लोग स्कूटर पर आए और उन्होंने अली के घर पर तीन से चार गोलियां चलाईं।

पुलिस उपायुक्त ने कहा कि अली ने बताया कि एक स्थानीय बदमाश उन्हें धमका रहा था और उनसे 10 लाख रुपए की रंगदारी मांग रहा था। उन्होंने अभी तक पुलिस से संपर्क नहीं किया था। घटनास्थल से दो खाली कारतूस बरामद किए गए। इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज देखी जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

(इनपुट-भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited