Delhi : बिल्डर के घर के बाहर ताबड़तोड़ गोलीबारी, रंगदारी न मिलने पर बदमाश ने मचाया तांडव

राजधानी दिल्ली में एक बिल्डर के घर के बाहर अज्ञात लोगों ने जमकर फायरिंग की। जानकारी के मुताबिक, आरोपी बिल्डर से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांग रहा था।

दिल्ली में बिल्डर के घर फायरिंग

नयी दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली में एक बिल्डर के घर के बाहर दो अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर गोलियां चलाईं। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि स्कूटर सवार दो लोगों ने सोमवार रात आठ बजकर 48 मिनट पर वेलकम इलाके में आरिफ अली (38) के घर के बाहर तीन से चार गोलियां चलाईं और फरार हो गए।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पूर्व) जॉय टिर्की ने कहा कि कबीर नगर में रहने वाले अली पेशे से बिल्डर हैं और उन्होंने पुलिस को बताया कि पहले उन्हें जबरन वसूली के लिए फोन कॉल आया था, लेकिन उन्होंने प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई थी। अधिकारी ने बताया कि सोमवार रात आठ बजकर 50 मिनट पर गोलीबारी के संबंध में पुलिस को सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि यह पता चला है कि दो लोग स्कूटर पर आए और उन्होंने अली के घर पर तीन से चार गोलियां चलाईं।

End Of Feed