Dengue: जानलेवा हुआ डेंगू, दिल्ली में पहली मौत; एनसीआर के इन जिलों में हालात खराब

दिल्ली-एनसीआर रीजन में डेंगू पैर पसार रहा है। राष्ट्रीय राजधानी में पहली मौत दर्ज की गई है। इसके अलावा नोएडा गाजियाबाद, फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा में भी डेंगू के लक्षण वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है।

दिल्ली-एनसीआर में सीजनल बुखार जोरों पर है। सरकारी अस्पतालों से लेकर प्राइवेट हॉस्पिटल की ओपीडी में मरीजों की लाइन नजर आ रही है। नोएडा, गाजियाबाद समेत अन्य जिलों में लोग सर्दी, जुकाम-खांसी और बुखार से पीड़ित हैं। इधर, राजधानी में मच्छर जनित बीमारी के मामलों में वृद्धि के बीच इस साल डेंगू के कारण पहली मौत दर्ज की गई है। नोएडा में 12 सितंबर तक 23 केस मिल चुके थे। उस दिन तक रोजाना 350 से अधिक मरीज अस्पतालों में पहुंच रहे थे। नोएडा में इस साल 35 डेंगू के मरीज रिकॉर्ड किए गए हैं।

54 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत

इधर, लोक नायक अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि पिछले सप्ताह अस्पताल में डेंगू के कारण 54 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। पूर्वी दिल्ली के गांधी नगर इलाके के रहने वाले इस व्यक्ति को 27 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार आठ सितंबर को उसे मृत घोषित कर दिया गया। अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘पिछले सप्ताह डेंगू के कारण मरीज की मौत हो गई।
End Of Feed