Delhi Air Pollution: प्रदूषण की गिरफ्त में राजधानी दिल्ली, धुंध की वजह से पांच विमानों का रूट डायवर्ट

Delhi Air Pollution: राष्ट्रीय राजधानी में खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर पांच विमानों का सोमवार को मार्ग परिवर्तित कर दिया गया। अधिकारी ने बताया कि चार विमान को जयपुर और एक विमान को देहरादून की ओर मोड़ दिया गया। राष्ट्रीय राजधानी प्रदूषण के उच्च स्तर की गिरफ्त में है, जिसके कारण शहर के विभिन्न हिस्सों में विजिबिलिटी का स्तर भी कम हो गया है।

फाइल फोटो।

Delhi Air Pollution: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण खराब मौसम ने हवाई यात्रा को प्रभावित किया है। सोमवार को लो विजिबिलिटी की वजह से दिल्ली हवाई अड्डे पर कम से कम पांच विमानों का रूट डायवर्ट किया गया, जिन्हें अपने गंतव्य की ओर जाना था। अधिकारी के अनुसार, चार विमानों को जयपुर और एक विमान को देहरादून की ओर डायवर्ट किया गया। बता दें कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है, जिसके कारण शहर के कई हिस्सों में विजिबिलिटी काफी कम हो गई है।

क्यों किया गया डायवर्ट?

दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डीआईएएल) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट के माध्यम से यात्रियों को बताया कि हवाई अड्डे पर विजिबिलिटी काफी कम है। उन्होंने यह भी बताया कि सभी उड़ानें सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं। आपको बता दें कि डीआईएएल, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का संचालन करता है, जहां से प्रतिदिन लगभग 1400 विमानों का आवागमन होता है।

यात्रियों को दी गई सलाह

इस दौरान यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी उड़ान की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइंस से संपर्क करें। बता दें कि लो विजिबिलिटी के कारण पायलटों को विमान उतारने में कठिनाई होती है, जिसके कारण उड़ानें देरी से चलती हैं या रद्द हो जाती हैं। इसके अलावा, प्रदूषण के कारण विमानों के इंजन को भी नुकसान पहुंच सकता है।

End Of Feed