AIIMS ट्रामा सेंटर में शुरू हुए 5 मॉड्यूलर OT, जानें क्या है विशेषता

एम्स ट्रामा सेंटर के पांच नए मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर का शुभारंभ अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. एम श्रीनिवास द्वारा किया गया जा चुका है। नए बने ओटी से अब दुगनी ट्रॉम सर्जरी हो पाएगी। जहां पहले हर महीने 1200 से 1500 सर्जरी होती थी, अब 2000 से 2500 सर्जरी हो सकती है। आइए आपको इन मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर के बारे में बताएं -

01 / 06
Share

दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान- AIIMS के ट्रामा सेंटर में 5 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर बनकर तैयार हो गए हैं। ये ऑपरेशन थिएटर पूरी तरह से इंटीग्रेटेड है। इसे मिलाकर एम्स में अब 11 ऑपरेशन थिएटर हो गए हैं। आइए आपको इन मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर की विशेषताओं के बारे में बताएं -

02 / 06
Share

मल्टीस्पेशलिटी मामलों के लिए है बेस्ट

मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर का क्षेत्रफल 58-72 वर्ग मीटर है। इसलिए हर ओटी में मल्टीस्पेशलिटी मामलों को देखा जा सकता है। इतना ही नहीं एम्स के इस ओटी में ऑर्गन रिट्रीवल केस भी आसानी से हैंडल किए जा सकते हैं।

03 / 06
Share

मिलेगी वर्ल्ड क्लास ट्रेनिंग

पांच मॉड्यूलर ओटी में से एक ओटी 72 वर्ग मीटर का है, जो रेडियो सुरक्षित है और इसमें ओ-आर्म इंट्राऑपरेटिव सिटी रखी जा सकती है। ओटी के पूरी तरह से इंटीग्रेटेड होने के कारण सर्जरी को डेमो रूम लेक्चर थिएयर या फिर दुनिया में कहीं भी प्रसारित किया जा सकता है। इससे छात्रों को वर्ल्ड क्लास ट्रेनिंग दी जा सकेगी।

04 / 06
Share

लेमिनर फ्लो एसी सिस्टम

ओटी में संक्रमण को कम करने के लिए इसमें लेमिनर फ्लो एसी सिस्टम है। ओटी में अंदर तापमान व आद्रता को नियंत्रित करने के लिए कंट्रोल पैनल लगा है। साथ ही एक म्यूजिक सिस्टम भी है, ताकि ओटी का माहौल तनाव मुक्त रहे। संगीत सुनते हुए सर्जरी की जा सकती है।

05 / 06
Share

कर्मचारियों के लिए चेंजिंग रूम की व्यवस्था

ओटी की दीवार और फर्श पर निर्माण इस प्रकार किया गया है, ताकि इस पर धूल या सूक्ष्मजीव (Microorganisms) न ठहर सके और सफाई भी अच्छे से की जा सके। साथ ही कर्मचारियों के लिए चेंजिंग रूम और स्टोरेज का स्थान भी है।

06 / 06
Share

हाइब्रिड ऑपरेशन थिएटर

बता दें कि 5 मॉड्यूल ऑपरेशन थिएटर के बाद एम्स में अगले एक साल में हाइब्रिड ऑपरेशन थिएटर भी बनकर तैयार हो जाएगा। अभी तक देश के किसी भी हॉस्पिटल में ऐसा ऑपरेशन थिएटर नहीं है, लेकिन एम्स में इस थिएटर का निर्माण किया जा रहा है। हाईब्रिड ऑपरेशन थिएटर में नेविगेशन सिस्टम और सॉफ्टवेयर इंटरनेट की सुविधा मिल सकेगी। इससे तमाम तरह के ऑपरेशन की ट्रेनिंग की जा सकेगी।