AIIMS के ट्रॉमा सेंटर में 5 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर तैयार, अब दोगुनी होगी सर्जरी; मरीजों को मिलेंगी ये सुविधाएं

Delhi Aiims: एम्स में पांच मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर बनकर तैयार हो गए हैं। जहां अब हर महीने 2000 से 2500 तक सर्जरी किए जा सकते हैं। वहीं आने वाले एक साल में यहां एक हाइब्रिड ऑपरेशन थिएटर बनकर तैयार हो जाएगा। आइए जानें मरीजों को यहां और क्या सुविधाएं मिलेंगी-

एम्स के ट्रॉमा सेंटर में 5 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर तैयार

Delhi Aiims: दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज कराने वाले मरीजों के लिए एक अच्छी खबर है। यहां पांच मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर बनकर तैयार हो गए हैं। जिनमें हाई टेक्नोलॉजी है। अब तक ट्रॉमा सेंटर में 1200 से 1500 सर्जरी हर महीने किए जाते थे। लेकिन, अब पांच ऑपरेशन थिएटर बन जाने के बाद आने वाले समय में यहां 2000 से 2500 तक सर्जरी हो सकती है। इसके अलावा यह पूरा ऑपरेशन थिएटर फुली इंटीग्रेटेड है।

एम्स में बनेगा हाइब्रिड ऑपरेशन थिएटर

आने वाले 1 साल में एम्स में हाइब्रिड ऑपरेशन थिएटर बनाकर तैयार हो जाएगा। इस ऑपरेशन थिएटर में सीटी स्कैन, एंजियोग्राफी सब एक जगह पर हो पाएगा। एम्स के अतिरिक्त अभी तक यह सुविधा किसी भी सरकारी अस्पताल में नहीं है। लेकिन, यह देश का पहला हाइब्रिड ऑपरेशन थिएटर एम्स में बनकर तैयार होगा। जिसमें नेविगेशन सिस्टम अच्छे सॉफ्टवेयर इंटरनेट की सुविधा, तमाम तरह की ट्रेनिंग भी हो सकेगी।

End Of Feed