26 जनवरी तक दिल्ली एयरपोर्ट पर इस समय नहीं उड़ेंगी फ्लाइट्स, रिपब्लिक डे वीक में रोजाना ढाई घंटे आसमान में नहीं दिखेगा प्लेन

गणतंत्र दिवस सप्ताह को देखते हुए 26 जनवरी तक अगले आठ दिनों के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर कुछ घंटों के लिए उड़ानों का संचालन प्रभावित होगा। इस दौरान सुबह 10:20 बजे से दोपहर के 12:45 बजे तक उड़ानों के आने और जानें पर रोक रहेगी।

Flight

सांकेतिक फोटो

Delhi News: दिल्ली में 26 जनवरी तक अगले आठ दिनों के लिए आईजीआई एयरपोर्ट पर रोजाना ढाई घंटे तक उड़ानों पर रोक रहेगी। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने शनिवार को बताया कि गणतंत्र दिवस सप्ताह को देखते हुए 26 जनवरी तक दिल्ली एयरपोर्ट पर सुबह 10:20 बजे से दोपहर 12:45 बजे के बीच उड़ानें प्रभावित रहेंगी। इस दौरान न कोई भी फ्लाइट उड़ान भरेगी और न ही लैंड करेगी।

ये भी पढ़ें - बिहारवासियों के लिए गुड न्यूज.. चार नई रेलवे लाइनों का होगा निर्माण, इन शहरों के यात्रियों को मिलेगा लाभ

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (IGI Airport) देश का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है। यहां से रोजाना लगभग 1,300 उड़ानों का आवागमन होता है।डीआईएल ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "गणतंत्र दिवस सप्ताह के लिए जारी NOTAM (नोटिस टू एयरमैन) के अनुसार 19 से 26 जनवरी 2025 तक दिल्ली हवाई अड्डे से सुबह 10 बजकर 20 मिनट से दोपहर 12 बजकर 45 मिनट के बीच कोई भी उड़ान ना आएगी और ना ही रवाना होगी।" 'दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएल)' ने यात्रियों को भी सलाह दी है कि वे उड़ान के बारे में जानकारी के लिए संबंधित विमानन कंपनी से संपर्क करें।

ड्रोन उड़ाने पर भी लगाया गया बैन

गणतंत्र दिवस समारोह को देखते हुए दिल्ली में ड्रोन और अन्य 'हवाई प्लेटफार्म' के संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह प्रतिबंध 18 जनवरी से लागू होगा और एक फरवरी तक जारी रहेगा। आदेश में कहा गया, "दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी के ऊपर 'उप-पारंपरिक हवाई प्लेटफार्म' की उड़ान पर प्रतिबंध लगा दिया है। आदेशों का उल्लंघन करना भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 223 के तहत दंडनीय होगा।"

(इनपुट - भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited