दिल्लीवालों के लिए बड़ी खुशखबरी, रिंग रोड पर अब नहीं फंसेगा वाहन; जाम से मिलेगी राहत
दिल्ली के रिंग रोड पर पंजाबी बाग में बन रहा फ्लाईओवर अगले महीने से खुल जाएगा, जिससे लोगों को जाम से राहत मिल जाएगी। इसके खुल जाने से आश्रम से लेकर आजादपुर चौक तक का सफर सिग्नल फ्री हो जाएगा।
फाइल फोटो।
दिल्ली के रिंग रोड पर स्थित पंजाबी बाग में बन रहा फ्लाईओवर अगले महीने से ट्रैफिक के लिए खुल जाएगा। इस नए फ्लाईओवर के शुरू होने से आश्रम से लेकर आजादपुर चौक तक का सफर पूरी तरह से सिग्नल फ्री हो जाएगा। यानी कि अब वाहन चालक बिना किसी रुकावट के इस पूरे रास्ते का सफर तय कर सकेंगे। इस फ्लाईओवर के खुल जाने से कई सारी समस्याओं का समाधान हो जाएगा। खासकर दिल्ली वासियों को जाम से राहत मिल जाएगी।
जाम से मिलेगी राहत
बता दें कि इस क्षेत्र में सुबह और शाम के समय भीषण जाम लगता है, जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है। यह फ्लाईओवर ट्रैफिक को आसान बनाएगा, जिससे जाम की समस्या से राहत मिलेगी। बिना सिग्नल पर रुके यात्रा करने से लोगों का समय बचेगा और वे अपने गंतव्य तक जल्दी पहुंच सकेंगे। इसके साथ ही इस फ्लाईओवर के खुल जाने से ईंधन की बचत होगी।
सिग्नल फ्री होगा ट्रैफिक
आपको बता दें कि पहले पंजाबी बाग से राजा गार्डन की ओर ही एक लेन का फ्लाईओवर था, जिसके कारण जाम की समस्या होती थी। अब नए फ्लाईओवर के बन जाने से दोनों दिशाओं में यातायात सुचारू रूप से चल सकेगा। इसके अलावा, कर्मपुरा से आने वाले वाहनों के लिए पहले ही सिग्नल बंद कर दिया गया है और उन्हें रिंग रोड से यू-टर्न लेकर पंजाबी बाग की तरफ भेजा जा रहा है।
अशोका रोड पर धंसी सड़क
इस पूरे रास्ते में सिर्फ दो स्थानों पर लालबत्ती है, लेकिन अधिकांश समय यह ग्रीन सिग्नल पर ही रहती है। इसलिए, यहां से गुजरने वाले अधिकांश वाहनों को भी यहां रुकना नहीं पड़ेगा। दूसरी ओर, लुटियन दिल्ली स्थित अशोका रोड पर शुक्रवार सुबह सड़क धंसने के कारण यातायात प्रभावित हुआ। सिविक एजेंसी इस समस्या को जल्द से जल्द ठीक करने का प्रयास कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें
आज का मौसम, 30 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली में 9 डिग्री तक लुढ़का पारा, पहाड़ों में बर्फबारी के आसार, तूफान 'फेंगल' इन राज्यों में मचाएगा कहर
दिल्ली में पॉल्यूशन से नहीं मिल रही निजात, आज भी हवा का स्तर 'बेहद खराब', चार इलाकों का AQI 400 पार
झांसी में आमने-सामने से भिड़ी दो कारें, टक्कर लगने से हवा में उछला बाइक सवार, तीन लोग घायल; देखें CCTV वीडियो
Live Aaj Mausam Ka AQI 30 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली के चार इलाकों में AQI 400 पार, इन राज्यों की हवा में आया सुधार
राजस्थान में कड़ाके की ठंड की दस्तक, 6 डिग्री तक लुढ़का तापमान, अभी और गिरेगा पारा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited