G-20 : नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम से जाना है IGI एयरपोर्ट, इन रास्तों का करें इस्तेमाल

Traffic Advisory During G-20 Summit: दिल्ली यातायात पुलिस का कहना है कि आठ से 10 सितंबर के दौरान वीआईपी मूवमेंट होने पर हो सकता है कि लोग जाम में फंस जाएं। ऐसे में उन्हें यात्रा के समय से काफी पहले घर से निकलना होगा। यातायात पुलिस ने लोगों से निजी वाहनों के बजाय सार्वजनिक साधनों खासकर मेट्रो की सवारी करने की सलाह दी है।

Traffic Advisory

जी-20 सम्मेलन के दौरान दिल्ली में यातायात पर पाबंदी।

Traffic Advisory During G-20 Summit: दिल्ली में जी-20 सम्मेलन के लिए यातायात को लेकर कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं। खासकर आठ से 10 सितंबर तक नई दिल्ली के एनडीएमसी इलाका आम लोगों के यातायात के लिए बंद रहेगा। इन तीन दिनों में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट जाने वाले लोगों को जानकारी के अभाव में असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। एयरपोर्ट जाने के लिए लोगों को एनडीएमसी इलाके को छोड़ अन्य वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करना होगा। हालांकि, दिल्ली की सीमा खुली रहेगी लेकिन एयरपोर्ट की तरफ जाने वाले लोगों को अपना टिकट दिखाना होगा।

हो सकता है जाम में फंस जाएं

दिल्ली यातायात पुलिस का कहना है कि आठ से 10 सितंबर के दौरान वीआईपी मूवमेंट होने पर हो सकता है कि लोग जाम में फंस जाएं। ऐसे में उन्हें यात्रा के समय से काफी पहले घर से निकलना होगा। यातायात पुलिस ने लोगों से निजी वाहनों के बजाय सार्वजनिक साधनों खासकर मेट्रो की सवारी करने की सलाह दी है।

नोएडा-गाजियाबाद से एयरपोर्ट आने के लिए

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे (NH 9) और सन डायल/डीएनडी फ्लाईओवर से रिंग रोड, आश्रम चौक, मूलचंद अंडरपास, एम्स चौक, रिंग रोड, मोती बाग चौक, आरटीआर मार्ग, संजय टी प्वाइंट, एनएच 48 सर्विस रोड से टर्मिनल तीन तक पहुंचें। संजय टी प्वाइंट-उलान बटार मार्ग से टर्मिनल एक-तीन तक पहुंच सकते हैं।

गुरुग्राम से एयरपोर्ट जाने का रास्ता

NH 48, राव गजराज सिंह मार्ग, पुरानी दिल्ली गुरुग्राम रोड, एनएच 48 सर्विस रोड से टर्मिनल तीन तक पहुंचें। टर्मिनल एक के लिए टर्मिनल तीन रोड से एनएच-48 सर्विस रोड, संजय टी प्वाइंट, उलान बटार मार्ग से टर्मिनल एक तक पहुंचे।

द्वारका से ऐसे पहुंचे एयरपोर्ट

द्वारका मोड़, एनएच-48 से टर्मिनल तीन तक पहुंचें। टर्मिनल एक के लिए टर्मिनल तीन से एनएच 48 सर्विस रोड, संजय टी प्वाइंट, उलान बटार मार्ग से पहुंचें।

नई दिल्ली से एयरपोर्ट जाने के लिए रास्ता

एम्स चौक, रिंग रोड, मोती बाग चौक, आरटीआर मार्ग, संजय टी प्वाइंट, एनएच-48 सर्विस रोड से टर्मिनल तीन तक पहुंचें। संजय टी प्वाइंट-उलान बटार मार्ग से टर्मिनल एक-तीन तक पहुंचें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited