G-20 : नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम से जाना है IGI एयरपोर्ट, इन रास्तों का करें इस्तेमाल

Traffic Advisory During G-20 Summit: दिल्ली यातायात पुलिस का कहना है कि आठ से 10 सितंबर के दौरान वीआईपी मूवमेंट होने पर हो सकता है कि लोग जाम में फंस जाएं। ऐसे में उन्हें यात्रा के समय से काफी पहले घर से निकलना होगा। यातायात पुलिस ने लोगों से निजी वाहनों के बजाय सार्वजनिक साधनों खासकर मेट्रो की सवारी करने की सलाह दी है।

जी-20 सम्मेलन के दौरान दिल्ली में यातायात पर पाबंदी।

Traffic Advisory During G-20 Summit: दिल्ली में जी-20 सम्मेलन के लिए यातायात को लेकर कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं। खासकर आठ से 10 सितंबर तक नई दिल्ली के एनडीएमसी इलाका आम लोगों के यातायात के लिए बंद रहेगा। इन तीन दिनों में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट जाने वाले लोगों को जानकारी के अभाव में असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। एयरपोर्ट जाने के लिए लोगों को एनडीएमसी इलाके को छोड़ अन्य वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करना होगा। हालांकि, दिल्ली की सीमा खुली रहेगी लेकिन एयरपोर्ट की तरफ जाने वाले लोगों को अपना टिकट दिखाना होगा।

संबंधित खबरें

हो सकता है जाम में फंस जाएं

संबंधित खबरें

दिल्ली यातायात पुलिस का कहना है कि आठ से 10 सितंबर के दौरान वीआईपी मूवमेंट होने पर हो सकता है कि लोग जाम में फंस जाएं। ऐसे में उन्हें यात्रा के समय से काफी पहले घर से निकलना होगा। यातायात पुलिस ने लोगों से निजी वाहनों के बजाय सार्वजनिक साधनों खासकर मेट्रो की सवारी करने की सलाह दी है।

संबंधित खबरें
End Of Feed