Delhi: दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व कर्मचारी ने लगाई अस्पताल से छलांग, इस चीज से था ग्रसित

दिल्ली स्थित एक निजी अस्पताल की चौथी मंजिल से कूदकर दिल्ली हाई कोर्ट के पूर्व कर्मचारी ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।

दिल्ली: द्वारका स्थित एक निजी अस्पताल की छत से कथित तौर पर छलांग लगाने के कारण एक मरीज की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, मरीज (63) दिल्ली उच्च न्यायालय का सेवानिवृत्त कर्मचारी था जो मानसिक तनाव संबंधी परेशानियों से पीड़ित था। उसका मोहन गार्डन क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार रात करीब आठ बजे की है जब मरीज अस्पताल की चौथी मंजिल की छत पर चढ़ा और फिर नीचे कूद गया। उन्होंने बताया कि व्यक्ति को अस्पताल के आपातकालीन विभाग में ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज को खंगला जा रहा है और आगे की जांच जारी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End Of Feed