Delhi Freebies: मुफ्त की रेवड़ी ने दिल्ली का किया सर्वनाश, वेंटिलेटर पर वित्तीय व्यवस्था, बोल रहे दिल्ली के आम लोग

दिल्ली के एक शख्स ने कहा कि केजरीवाल का एक धर्म बन गया है, झूठ बोलना। केवल पानी का कर्ज 65 हजार करोड़ रुपये का है। बिजली विभाग की भी हालत खराब है। वित्तीय बोझ के तले दिल्ली दब चुकी है।

अरविंद केजरीवाल से जनता पूछ रही सवाल

Delhi Freebies: दिल्ली में वित्तीय संकट को लेकर सियासत गरमा गई है। भाजपा जहां आप सरकार के पिछले 10 साल का हिसाब मांग रही है, वहीं आम जनता भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछ रही है। दिल्ली में वित्तीय संकट पर भूदेव नाम के एक व्यक्ति ने कहा कि दिल्ली की हालत काफी खराब हो चुकी है। मुझे इतना पता है कि दिल्ली बहुत बुरी तरह से पिछड़ चुकी है और दिल्ली की व्यवस्था नाजुक मोड़ पर वेंटिलेटर पर रखी हुई है। अस्पतालों में न ठीक दवाई मिल रही है, न साफ पानी मिल रहा है। सिर्फ मुफ्त की रेवड़ियां बांटने का बांटने का काम दिल्ली सरकार कर रही है। एक तरफ केजरीवाल करोड़ों का शीशमहल बनाते हैं और दूसरी तरफ दिल्ली सरकार आर्थिक तंगी से जूझ रही है।

उन्होंने आगे कहा कि जहां भी जाओ पूरी सड़कें टूटी हुई हैं। यहां की सड़के रेगिस्तान बन चुकी हैं। दिल्ली में सड़ा हुआ पानी मिल रहा है, जो स्वास्थ्य के लिए बहुत ही ज्यादा खतरनाक है। मोहल्ला क्लीनिक में दवाएं नहीं मिल रही हैं। दिल्ली की वित्तीय स्थिति चरमरा गई है। किसी भी कर्मचारी को तनख्वाह देने के लिए पैसे नहीं हैं। केजरीवाल की मुफ्त की रेवड़ी ने दिल्ली का सर्वनाश कर दिया। केजरीवाल का अपने किसी भी विभाग पर कोई नियंत्रण नहीं है और न ही कहीं कभी दौरा करते हैं। किस विभाग में क्या चल रहा है इनको जानकारी नहीं रहती है।

End Of Feed