मर चुकी नैनी झील को मिलेगा नया जीवन, पाइप से पानी लाकर भरेंगे ताल; करोड़ों की योजना तैयार

नैनी झील को बोरवेल के पानी से भरा जा रहा है, जबकि होना ये चाहिए कि झील का पानी यहां के ग्राउंड वाटर टेबल को रिचार्ज करे। लेकिन अब MCD ने नैनी झील को पुनर्जीवित करने के लिए प्लान तैयार कर लिया है। इसके लिए लगभग 25 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

नैनी झील में वोटिंग भी होती है

नैनी झील कब का दम तोड़ चुकी है। इस झील को पुनर्जन्म देने की दो कोशिशें भी नाकाम ही रही हैं। अब इस झील को इसका पुराना रुतबा वापस लौटाने के लिए तीसरी कोशिश की जा रही है। नैनी झील को फिर से नया जीवन देने के लिए दिल्ली नगर निगम (MCD) ने एक प्लान तैयार किया है। MCD इस कार्य पर 10.7 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इसके लिए ताजा बोलियां मंगवाई गई है।
नैनी झील पढ़कर कहीं आपका अंदाजा नैनीताल को लेकर तो नहीं था? नैनीताल सुरक्षित है और पहाड़ों के बीच उसकी खूबसूरती बरकरार है। ये खबर उत्तर दिल्ली के मॉडल टाउन में मौजूद नैनी झील को लेकर है। यह नैनी झील भी कभी इस इलाके की शान हुआ करती थी। कभी यहां भी छुट्टी के दिन लोग घूमने आया करते थे। लेकिन बाद में धीरे-धीरे यह झील खत्म हो गई।

कहां है नैनी लेक

दिल्ली की नैनी लेक मॉडल टाउन में 6.5 एकड़ में फैली है। नैनी लेक का यह क्षेत्र आराम से टहलने और परिवार के साथ मौज मस्ती करने के लिए अच्छी जगह है। MCD पूर्व में भी दो बार इस झील को पुनर्जीवित करने की कोशिश कर चुकी है। लेकिन दोनों बार तकनीकी और प्रक्रियात्मक मुद्दों के कारण यह योजना परवान नहीं चढ़ सकी। फिलहाल इस झीन को बोरवेल से पानी निकालकर भरा जाता है। जबकि होना उल्टा चाहिए, झील का पानी यहां के ग्राउंडवाटर लेवल को रिचार्ज करना चाहिए। ट्रीटमेंट प्लांट के पानी को झील में भरने से इस पूरे क्षेत्र को फायदा होगा।
End Of Feed