Delhi Holi 2023: होली पर दिल्‍ली जल बोर्ड ने की खास तैयारी, नहीं होगी पानी की किल्लत, जानें सप्‍लाई का शेड्यूल

Delhi Holi 2023: घटता यमुना का जल स्‍तर और बढ़ती डिमांड के बीच होली के दिन दिल्‍ली में पेयजल सप्‍लाई के लिए जल बोर्ड ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। इस बार दिल्‍ली में होली के दिन सामान्‍य दिनों की तरह पेयजल सप्‍लाई किया जाएगा। इसके अलावा पानी के करीब 300 टैंकर भी तैनात किए गए हैं, जो जरूरत के अनुसार पानी की सप्‍लाई करेंगे।

दिल्‍ली में तैनात हुए पानी के टैंकर

मुख्य बातें
  • होली के दिन भी सामान्‍य दिनों की तरह होगा पेयजल सप्‍लाई
  • दिल्‍ली के लोगों को सुबह 6 से 12 बजे के बीच भी मिलेगा पानी
  • दिल्‍ली के कई इलाकों में पानी के करीब 300 टैंकर हुए तैनात


Delhi Holi 2023: मार्च माह में अप्रैल-मई जैसी गर्मी ने जहां दिल्‍ली में पानी का डिमांड बढ़ा दिया है, वहीं यमुना के घटते जल स्‍तर की वजह से कई इलाकों में अभी से पानी की किल्‍लत शुरू हो गई है। ऐसे में दिल्‍लीवालों और दिल्‍ली जल बोर्ड दोनों के लिए यह होली मुश्किल और चुनौतियों भरा हो सकता है। क्‍योंकि होली के दिन पानी की डिमांड सामान्य दिनों की तुलना में काफी ज्यादा होती है। इस समस्‍या से निपटने के लिए दिल्‍ली जल बोर्ड अपनी तैयारी पुख्‍ता करने में जुटा है। बोर्ड अधिकारियों का दावा है कि दिल्ली वालों को किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। होली के दिन दिल्‍ली के लोगों को भरपूर मात्रा में पानी मुहैया कराया जाएगा।

संबंधित खबरें

दिल्ली जल बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि, यमुना के जल स्‍तर में गिरावट के कारण इस समय राजधानी के कई इलाकों में पानी सप्‍लाई करना चुनौती बना हुआ है। ऐसे में पानी का डिमांड बढ़ना हमारी मुश्किलें बढ़ा सकता है, लेकिन इस चुनौती से निपटने के लिए हमने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। इस दिन दिल्ली में 900 एमजीडी तक पानी सप्लाई करने का लक्ष्‍य रखा गया है। सभी इलाकों में हर रोज की तरह ही पानी की सप्‍लाई होगी। इसके अलावा बोर्ड ने 300 से अधिक पानी के टैंकर भी तैनात किए हैं, जो जरूरत के अनुसार पानी की सप्‍लाई करेगा।

संबंधित खबरें

इस बार होली पर नहीं होगी पानी की कटौती बता दें कि जल बोर्ड हर साल होली पर पानी की बर्बादी रोकने के लिए पेयजल सप्‍लाई पर ब्रेक लगाती थी। अधिकारियों के अनुसार, अभी तक होली के दिन सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक पानी की सप्‍लाई नहीं होता था, लेकिन इस बार पानी की सप्‍लाई पूरे दिन होगी। दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार दिल्‍ली में होली के दिन सामान्‍य दिनों की तरह ही पानी की सप्‍लाई की जाएगी। बोर्ड ने महरौली, वसंत कुंज, द्वारका, कीर्ति नगर, जनकपुरी, विकासपुरी, साकेत, पटपड़गंज, पश्चिम विहार, करोल बाग, लाजपत नगर, देव नगर, वसंत विहार जैसी जगहों पर टैंकरों की तैनाती की है। दिल्ली जल बोर्ड ने पानी के टैंकर और पेयजल समस्या सबंधी अन्य मदद के लिए टोल फ्री नंबर जारी किए हैं। आम नागरिक सेंट्रल कंट्रोल रूम के नंबर-1916 या 18001217744, 8527995819, 011-27308015 पर कॉल कर मदद पा सकते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed