G20 को लेकर नया अपडेट: दिल्ली पुलिस ने वापस लिया आदेश, अब सिर्फ बंद रहेगा सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन

Delhi Metro: दिल्ली पुलिस के अनुसार सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन को छोड़कर सभी स्टेशनों पर ट्रेन सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। इससे पहले जारी आदेश में कहा गया था कि वीवीआईपी मार्ग व समिट स्थल की ओर खुलने वाले कुछ मेट्रो स्टेशन के गेट 8 से 10 सितंबर तक बंद रहेंगे।

दिल्ली मेट्रो

Delhi Metro: जी-20 समिट को लेकर दिल्ली पुलिस ने नया अपडेट दिया है। पुलिस की ओर से कहा गया है कि दिल्ली मेट्रो स्टेशनों को लेकर पुराने आदेश को वापस ले लिया गया है, जिसमें समिट स्थल की ओर खुलने वाले मेट्रो स्टेशनों को बंद करने का आदेश दिया गया था। ताजा सूचना के अनुसार, अब सिर्फ सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन को पूरी तरह से बंद रखने का फैसला किया गया है।

दिल्ली पुलिस के अनुसार सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन को छोड़कर सभी स्टेशनों पर ट्रेन सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। बता दें, 2 सितंबर को जारी किए गए आदेश में कहा गया था कि वीवीआईपी मार्ग व समिट स्थल की ओर खुलने वाले कुछ मेट्रो स्टेशन के गेट 8 से 10 सितंबर तक बंद रहेंगे।

39 मेट्रो स्टेशनों को किया गया चयनित

जी20 समिट को लेकर दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों ने 39 संवेदनशील स्टेशनों की भी पहचान की है, जहां वीआईपी मूवमेंट के दौरान सुरक्षा बढ़ाई जा सकती है। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त ने कहा, वीआईपी मूवमेंट और सुरक्षा प्रतिबंधों के कारण स्टेशनों पर 10-15 मिनट के लिए गेट बंद हो सकते हैं, लेकिन प्रगति मैदान (सुप्रीम कोर्ट) के अलावा अन्य स्टेशनों पर मेट्रो सेवाएं प्रभावित नहीं होंगी।

End Of Feed