G20 को लेकर नया अपडेट: दिल्ली पुलिस ने वापस लिया आदेश, अब सिर्फ बंद रहेगा सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन
Delhi Metro: दिल्ली पुलिस के अनुसार सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन को छोड़कर सभी स्टेशनों पर ट्रेन सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। इससे पहले जारी आदेश में कहा गया था कि वीवीआईपी मार्ग व समिट स्थल की ओर खुलने वाले कुछ मेट्रो स्टेशन के गेट 8 से 10 सितंबर तक बंद रहेंगे।
दिल्ली मेट्रो
Delhi Metro: जी-20 समिट को लेकर दिल्ली पुलिस ने नया अपडेट दिया है। पुलिस की ओर से कहा गया है कि दिल्ली मेट्रो स्टेशनों को लेकर पुराने आदेश को वापस ले लिया गया है, जिसमें समिट स्थल की ओर खुलने वाले मेट्रो स्टेशनों को बंद करने का आदेश दिया गया था। ताजा सूचना के अनुसार, अब सिर्फ सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन को पूरी तरह से बंद रखने का फैसला किया गया है।
दिल्ली पुलिस के अनुसार सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन को छोड़कर सभी स्टेशनों पर ट्रेन सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। बता दें, 2 सितंबर को जारी किए गए आदेश में कहा गया था कि वीवीआईपी मार्ग व समिट स्थल की ओर खुलने वाले कुछ मेट्रो स्टेशन के गेट 8 से 10 सितंबर तक बंद रहेंगे।
39 मेट्रो स्टेशनों को किया गया चयनित
जी20 समिट को लेकर दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों ने 39 संवेदनशील स्टेशनों की भी पहचान की है, जहां वीआईपी मूवमेंट के दौरान सुरक्षा बढ़ाई जा सकती है। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त ने कहा, वीआईपी मूवमेंट और सुरक्षा प्रतिबंधों के कारण स्टेशनों पर 10-15 मिनट के लिए गेट बंद हो सकते हैं, लेकिन प्रगति मैदान (सुप्रीम कोर्ट) के अलावा अन्य स्टेशनों पर मेट्रो सेवाएं प्रभावित नहीं होंगी।
दिल्ली मेट्रो उपलब्ध कराएगी टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड
जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर दिल्ली मेट्रो यात्रियों की संख्या में भारी वृद्धि की उम्मीद कर रही है। ऐसे में 4 से 13 सितंबर तक दिल्ली मेट्रो के 36 स्टेशनों पर टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड उपलब्ध रहेंगे। ये कार्ड दो श्रेणियों में उपलब्ध होंगे - एक दिन और तीन दिन की वैधता के साथ अनलिमिटेड राइड की सुविधा प्रदान करेंगे। मेट्रो अधिकारियों ने बताया, इस तरह के कार्ड आम दिनों में भी उपलब्ध हैं, लेकिन जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर, सोमवार से 10 दिनों की अवधि के लिए इन कार्डों को बेचने के लिए समर्पित काउंटर खोले गए हैं। एक दिवसीय कार्ड 200 रुपये में उपलब्ध होगा, जबकि तीन दिवसीय कार्ड की कीमत 500 रुपये होगी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने कहा कि इस राशि में 50 रुपये की वापसी योग्य सुरक्षा जमा राशि भी शामिल है।
इन स्टेशनों पर मिलेंगे कार्ड
जिन 36 स्टेशनों पर ये कार्ड समर्पित काउंटरों के माध्यम से बेचे जाएंगे उनमें कश्मीरी गेट, चांदनी चौक, चावड़ी बाजार, नई दिल्ली, राजीव चौक, पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, लोक कल्याण मार्ग, सुप्रीम कोर्ट, आईटीओ, हौज खास, नेहरू प्लेस, कालकाजी मंदिर, अक्षरधाम और टर्मिनल 1 आईजीआई हवाई अड्डा मेट्रो स्टेशन शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
प्रांजुल श्रीवास्तव author
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited