G20 Summit 2023: दिल्ली में 8,9,10 सितंबर को क्या खुलेगा, क्या रहेगा बंद ? ये रूट होंगे प्रभावित, जान लें सबकुछ
G20 Summit in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में जी20 समिट शुरू होने ही वाली है, और इसकी तैयारियां भी लगभग पूरी हो चुकी हैं, दिल्ली सरकार ने G20 बैठक के दौरान लगाए जाने वाले प्रतिबंधों की अधिसूचना जारी की है, जानें क्या रहेगा बंद और क्या खुला
जान लें दिल्ली में G20 समिट के दौरान दिल्ली में क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा
G20 Summit 2023 in Delhi: दिल्ली वालों के लिए सितंबर 2023 के तीन दिन खास हैं आखिर राजधानी में 8 सितंबर से लेकर 10 सितंबर के बीच जी-20 समिट (G20 Summit 2023) होनी है, इस बैठक के दौरान दिल्ली में सुरक्षा के लिहाज से तमाम कड़ी पाबंदियां रहेंगी, लोगों के मन में इसे लेकर कई सवाल हैं।
G-20 के मद्देनजर नई दिल्ली जिले में स्थित दुकानें और व्यवसायिक प्रतिष्ठान 8 से 10 सितंबर के दौरान बंद रहेंगे हालांकि इस दौरान दुकानों या व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में काम करने वाले कर्मियों को दिहाड़ी देनी होगी, दिल्ली सरकार के श्रम विभाग की तरफ़ से जारी किया गया है आदेश गौर हो कि जी-20 को देखते हुए दिल्ली सरकार ने 8 से 10 सितंबर के बीच सरकारी छुट्टी घोषित की हुई है।
G20 Summit के दौरान दिल्ली में क्या बंद रहेगा और क्या खुला रहेगा इसे लेकर कई बातें सामने आ रही हैं लोगों के मन में ये सवाल हैं कि आखिर उस दौरान कैसी पाबंदियां रहने वाली हैं, तो जान लें इन सवालों के जवाब...
- दिल्ली के अंदर इन तीन दिनों में स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे
- नई दिल्ली एरिया से जुड़ी जितनी भी मार्केट, मॉल और सिनेमा घर हैं वो सभी बंद रहेंगे बाकी सभी जगह खुले रहेंगे
- दिल्ली में सरकारी और प्राइवेट दफ्तर भी इन तीन दिनों तक पूरी तरह बंद रहेंगे
- घर से निकलने पर किसी तरह की पाबंदी नहीं रहेगी
- दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान मेट्रो के भी स्टेशन पर कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है।
- सिर्फ सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन तीन दिन बंद रहेगा, क्योंकि उसके नजदीक सम्मेलन का आयोजन होगा।
- नई दिल्ली में बाहरी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी, नई दिल्ली के अलावा किसी भी क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही पर रोक नहीं है
- खाने-पीने का सामान, फल-सब्जी, दूध और दवाई आदि लेकर आने वाले वाहनों को नहीं रोका जाएगा
- आवश्यक वस्तुएं जैसे फल, दूध, सब्जियां और दवाइयां आदि लेकर आने वाले भारी वाहनों को ही बॉर्डर से दिल्ली में प्रवेश मिलेगा
- नई दिल्ली में रहने वाले लोगों की आवाजाही पर रोक नहीं होगी, लेकिन उन्हें पते से संबंधित दस्तावेज दिखाने होंगे
- दिल्ली में ट्रेनों और विमानों की आवाजाही पर रोक नहीं रहेगी और ट्रेन और फ्लाइट्स अपने तय समय के हिसाब से चलती रहेंगी
- डीटीसी, क्लस्टर, निजी बस एवं भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा
- दिल्ली में सभी अस्पताल खुलेंगे, अस्पतालों में आने पर रोक नहीं होगी, लेकिन मरीज को उपचार के दस्तावेज दिखाने होंगे
- एंबुलेंस पर रोक नहीं है लेकिन किसी भी समस्या होने पर 6828400604 (ट्रैफिक पुलिस स्वास्थ्य संबंधी मदद हेल्पलाइन) पर कॉल कर मदद ले सकते हैं
- इस नंबर पर कॉल कर ग्रीन कॉरिडोर बनवाने में भी ट्रैफिक पुलिस की मदद ली जा सकेगी
- इमरजेंसी के हालात के अंदर एम्बुलेंस और अपनी गाड़ियां इस्तेमाल की जा सकती हैं
- एयरपोर्ट एवं रेलवे स्टेशन जाने वालों को टिकट देखकर जाने की अनुमति मिलेगी, उन्हें नई दिल्ली से बचकर चलने की सलाह है
- 10 सितंबर को राजघाट के आसपास पाबंदी रहेगी
- अंतर्राज्यीय बसों को दिल्ली के भीतर प्रवेश मिलेगा, लेकिन वह रिंग रोड से आगे नई दिल्ली नहीं जा सकेंगी
- जरूरी सेवाओं से जुड़े ट्रक और ट्रांसपोर्टेशन जारी रहेगा
- ट्रेन पकड़ने के लिये थोड़ा पहले रेलवे स्टेशन पंहुचना होगा बीच-बीच में चल रही सिक्योरटी चेक की वजह से जो देरी होगी उससे बचेंगे
ये रूट रहेंगे प्रभावित-
एनडीएमसी क्षेत्र जैसे मंदिर मार्ग, कनॉट प्लेस, लुटियन दिल्ली, तिलक मार्ग, मंडी हाउस, आईटीओ चौक, जनपथ, प्रगति मैदान, मथुरा रोड, सराय काले खां, भैरों रोड, लक्ष्मीबाई नगर, सरोजिनी नगर, चाणक्यपुरी, INA, न्यू मोतीबाग, गोल मार्केट, खान मार्केट, लोधी कॉलोनी आदि इलाकों में बाहरी वाहनों की आवाजाही नहीं होगी। लेकिन, यहां रहने वाले लोग पते से संबंधित दस्तावेज दिखाकर आवाजाही कर सकेंगे। रिंग रोड चालू रहेगा, लेकिन नई दिल्ली की तरफ प्रवेश नहीं मिलेगा।
राजघाट के आसपास आम वाहनों की आवाजाही बंद
10 सितंबर को राजघाट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित विभिन्न देशों के अध्यक्ष पहुंचेंगे। इस दौरान राजघाट के आसपास ट्रैफिक पुलिस द्वारा आम वाहनों की आवाजाही को बंद किया जाएगा। सुबह 8 बजे से दोपहर लगभग 12 बजे तक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वालों को भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान जेएलएन मार्ग, डीडीयू मार्ग, कमला मार्केट, आईटीओ, शांति वन आदि इलाकों में ट्रैफिक बाधित रहने की आशंका है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें
Mahakumbh Fire : महाकुंभ क्षेत्र में लगी आग, आग बुझाने का प्रयास जारी, फिलहाल कोई जनहानि नहीं, सामने आया ये Video
MP में तेज आवाज में गाना बजाने को लेकर विवाद, लाठी से पीटकर व्यक्ति की हत्या
आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
Kal Ka Mausam 20 Jan 2025: उत्तर भारत में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, कई राज्यों में शीतलहर का कहर; IMD का अलर्ट
lakhimpur kheri News: लखीमपुर खीरी में एक किलो मेफेड्रोन जब्त, नेपाल से लाकर भारत में बेचते थे आरोपी, दो गिरफ्तार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited