G20 Summit 2023: दिल्ली में 8,9,10 सितंबर को क्या खुलेगा, क्या रहेगा बंद ? ये रूट होंगे प्रभावित, जान लें सबकुछ

G20 Summit in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में जी20 समिट शुरू होने ही वाली है, और इसकी तैयारियां भी लगभग पूरी हो चुकी हैं, दिल्ली सरकार ने G20 बैठक के दौरान लगाए जाने वाले प्रतिबंधों की अधिसूचना जारी की है, जानें क्या रहेगा बंद और क्या खुला

जान लें दिल्ली में G20 समिट के दौरान दिल्ली में क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा

G20 Summit 2023 in Delhi: दिल्ली वालों के लिए सितंबर 2023 के तीन दिन खास हैं आखिर राजधानी में 8 सितंबर से लेकर 10 सितंबर के बीच जी-20 समिट (G20 Summit 2023) होनी है, इस बैठक के दौरान दिल्ली में सुरक्षा के लिहाज से तमाम कड़ी पाबंदियां रहेंगी, लोगों के मन में इसे लेकर कई सवाल हैं।

G-20 के मद्देनजर नई दिल्ली जिले में स्थित दुकानें और व्यवसायिक प्रतिष्ठान 8 से 10 सितंबर के दौरान बंद रहेंगे हालांकि इस दौरान दुकानों या व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में काम करने वाले कर्मियों को दिहाड़ी देनी होगी, दिल्ली सरकार के श्रम विभाग की तरफ़ से जारी किया गया है आदेश गौर हो कि जी-20 को देखते हुए दिल्ली सरकार ने 8 से 10 सितंबर के बीच सरकारी छुट्टी घोषित की हुई है।

G20 Summit के दौरान दिल्ली में क्या बंद रहेगा और क्या खुला रहेगा इसे लेकर कई बातें सामने आ रही हैं लोगों के मन में ये सवाल हैं कि आखिर उस दौरान कैसी पाबंदियां रहने वाली हैं, तो जान लें इन सवालों के जवाब...

End Of Feed