Delhi Crime: जीटीबी एंक्लेव में एक लड़की की गोली मारकर हत्या, शिनाख्त में जुटी पुलिस
दिल्ली के जीटीबी एनक्लेव इलाके में सोमवार रात करीब 10:30 बजे एक लड़की को गोली मार दी गई। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। लड़की की उम्र 20 से 22 साल के बीच है, लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है, साथ ही सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।

फाइल फोटो
Delhi Crime: दिल्ली के जीटीबी एनक्लेव इलाके में सोमवार रात एक लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके को कॉर्डन ऑफ किया। पुलिस ने लड़की की शिनाख्त के लिए आसपास पूछताछ भी की, लेकिन अभी तक मृतका की पहचान नहीं हो पाई है।
लड़की की शिनाख्त नहीं हो सकी
यह घटना सोमवार रात करीब 10:30 बजे जीटीबी एंक्लेव के जनता फ्लैट्स के पास पार्क के बाहर रोड पर हुई। जहां करीब 20 से 22 साल की लड़की को किसी ने गोली मारी दी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जैसे ही गोली की आवाज लोगों ने सुनी, तो मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस को अभी तक पता नहीं चला है कि लड़की कौन थी, कहां रहती थी और रात के साढ़े 10 बजे कहां जा रही थी।
ये भी पढ़ें - दिल्ली के इन टॉप इलाकों में अक्सर रहता है भीषण जाम, जानें क्या है इसकी वजह
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि लड़की की हत्या की वजह क्या है, उसके कातिल कौन थे और कितने लोग थे? फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और लड़की के शव की शिनाख्त की कोशिश कर रही है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

आज का मौसम, 12 May 2025 IMD Weather Forecast LIVE: देश भर में बढ़ रहा पारा, बूंदाबादी से बढ़ेगी उमस, राजस्थान से बिहार तक तप रहे शहर

यूपी में अवैध धार्मिक स्थलों पर चलेगा बुलडोजर; भारत-नेपाल बॉर्डर से सटे जिलों में अभियान जारी

UP में बारिश पर लगा ब्रेक, अब फिर ताडंव मचाएगी गर्मी; जानें कब तक होगी Monsoon की एंट्री

ग्रेटर नोएडा में ऑटो रिक्शा से कुत्ते को घसीटने की सनसनीखेज घटना, जनता में फैला आक्रोश

Raipur Accident: रायपुर-बलौदाबाजार हाईवे पर भीषण हादसा, ट्रक और ट्रेलर की टक्कर में 13 लोगों की मौत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited