Delhi IGI Airport: बटन में छिपा था सोना, कस्टम विभाग को हुआ शक; चंद मिनटो में पकड़ा गया तस्कर

दिल्ली एयरपोर्ट पर एक सोना तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी बटन में सोना छिपाकर ला रहा था, लेकिन कस्टम विभाग की नजर पड़ते ही वह पकड़ा गया। उसके पास से सोना भी जब्त की गई है।

आरोपी के पास से जब्त सोना।

Delhi IGI Airport: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर कस्टम अधिकारियों ने सोने की तस्करी के प्रयास को नाकाम कर दिया है। कस्टम अधिकारियों ने एक भारतीय यात्री को कपड़ों के बटनों में छिपाकर सोना लाते हुए पकड़ा है। यात्री ने काफी बारीकी से सोने को छिपाया था, ताकि किसी को शक न हो, लेकिन कस्टम अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया और सोना भी जब्त कर लिया गया।

सऊदी अरब से आया था दिल्ली

जानकारी के अनुसार, यह यात्री सऊदी अरब के जेद्दा से फ्लाइट नंबर SV-756 से दिल्ली पहुंचा था। ग्रीन चैनल से निकलने का प्रयास करते समय कस्टम अधिकारियों ने यात्री को संदिग्ध पाया और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान, अधिकारियों को चांदी की परत चढ़ी अंगूठियां मिलीं, जो असल में 24 कैरेट सोने की थीं। इन अंगूठियों को कपड़ों के बटनों के रूप में छिपाया गया था।

आरोपी के पास से सोना जब्त

बता दें कि जब्त किए गए सोने का वजन 379 ग्राम है और इसकी अनुमानित कीमत लगभग 29 लाख रुपये है। इस मामले में कस्टम अधिकारियों ने यात्री को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है। तस्कर लगातार नई-नई तरकीबें अपना रहे हैं ताकि वे कानून प्रवर्तन एजेंसियों को चकमा दे सकें।

End Of Feed