पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग, दिल्ली में 10 अगस्त को रैली करेगा सरकारी कर्मचारी संघ

Old Pension Scheme: एनजेसीए के राष्ट्रीय संयोजक और ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन (एआईआरएफ) के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि एक जनवरी 2004 के बाद सरकारी सेवा में शामिल हुए कर्मचारी नई पेंशन योजना (एनपीएस) का कड़ा विरोध कर रहे हैं।

गुरुवार को दिल्ली में प्रदर्शन करेंगे सरकारी कर्मचारी। -प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली : पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग को लेकर केंद्र और राज्य सरकारों के विभागों के कर्मचारी 10 अगस्त को यहां रामलीला मैदान में जुटेंगे। रेलवे यूनियन नेताओं के एक समूह ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 'पेंशन अधिकार महारैली' का आयोजन ज्वाइंट फोरम फॉर रिस्टोरेशन ऑफ ओल्ड पेंशन स्कीम (जेएफआरओपीएस)/नेशनल ज्वाइंट काउंसिल ऑफ एक्शन (एनजेसीए) के बैनर तले किया जाएगा।

संबंधित खबरें

एनपीएस का विरोध कर रहे कर्मचारी

संबंधित खबरें

एनजेसीए के राष्ट्रीय संयोजक और ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन (एआईआरएफ) के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि एक जनवरी 2004 के बाद सरकारी सेवा में शामिल हुए कर्मचारी नई पेंशन योजना (एनपीएस) का कड़ा विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे सेवानिवृत्ति के बाद अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं क्योंकि उन्हें "पुरानी पेंशन योजना से वंचित कर दिया गया है और नई पेंशन योजना के लिए मजबूर किया गया है"।

संबंधित खबरें
End Of Feed