Delhi Pollution: दिल्ली-NCR की आबोहवा में हुआ सुधार, GRAP-III की पाबंदियां समाप्त; जानें किन चीजों से हटा प्रतिबंध
Delhi Pollution: दिल्ली एनसीआर से ग्रैप-3 की पाबंदियां समाप्त कर दी गई हैं। बीते दिनों दिल्ली एनसीआर में हुई हल्की बारिश के बाद प्रदूषण के स्तर में सुधार आया है जिसके बाद एयर क्वालिटी पर केंद्र के पैनल ने रविवार को ग्रैप-III की पाबंदियों को हटा दिया गया।
दिल्ली प्रदूषण
Delhi Pollution: दिल्ली एनसीआर से ग्रैप-3 की पाबंदियां समाप्त कर दी गई हैं। बीते दिनों दिल्ली एनसीआर में हुई हल्की बारिश के बाद प्रदूषण के स्तर में सुधार आया है जिसके बाद एयर क्वालिटी पर केंद्र के पैनल ने रविवार को ग्रैप-III की पाबंदियों को हटा दिया गया।
पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली और उसके आसपास हल्की बारिश के बाद प्रदूषण के स्तर में सुधार देखा गया। उत्तर पश्चिम भारत में सर्दियों की बारिश और बर्फबारी की वजह से ठिठुरन बढ़ गई है। बता दें कि उत्तर-पश्चिम भारत में 14-15 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ का असर दिख सकता है। इस दौरान आंधी तूफान के साथ हल्की बारिश की संभावना है।
क्या है दिल्ली का AQI
राष्ट्रीय राजधानी में रविवार शाम 4 बजे एक्यूआई 278 रहा, जो चरण-3 प्रतिबंधों के कार्यान्वयन के लिए 350 अंक की सीमा से 72 अंक कम था, जिसमें गैर-जरूरी निर्माण कार्य पर प्रतिबंध भी शामिल है। गुरुवार को पुन: लागू किए गए जीआरएपी चरण-3 में गैर-जरूरी निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध लगाया गया था। चरण-3 के तहत पांचवीं तक की कक्षाओं को 'हाइब्रिड मोड' (ऑनलाइन और भौतिक रूप में) में संचालित करना जरूरी है। माता-पिता और छात्रों के पास जहां भी उपलब्ध हो, ऑनलाइन शिक्षा चुनने का विकल्प है।
इन चीजों से हटा प्रतिबंध
दिल्ली में अब निर्माण गतिविधियों से प्रतिबंध समाप्त हो गया। साथ ही दिल्ली एनसीआर से आने वाली अंतरराज्यीय बसों को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति मिल गई। इसके अलावा दिल्ली के बाहर पंजीकृत बीएस-4 या डीजल के कमर्शियल वाहनों पर लगी रोक को भी हटा दिया गया।
यह भी पढ़ें: मेरठ सेंट्रल तक दौड़ी मेट्रो, जमीन के अंदर कराएगी AC में सफर; खास हैं 13 स्टेशनों के नाम
सर्दियों के दौरान, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में जीआरएपी के तहत प्रतिबंध लागू होते हैं, जो वायु गुणवत्ता को चार चरणों में वर्गीकृत करता है- सर्दियों के दौरान, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में जीआरएपी के तहत प्रतिबंध लागू होते हैं। वायु गुणवत्ता को चार चरणों में वर्गीकृत करता है। चरण-1 (खराब, एक्यूआई 201-300), चरण-2 (बहुत खराब, एक्यूआई 301-400), चरण-3 (गंभीर, एक्यूआई 401-450), और चरण-4 (अति गंभीर, एक्यूआई 450 से ऊपर)।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अनुराग गुप्ता author
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited