Delhi Pollution: दिल्ली-NCR की आबोहवा में हुआ सुधार, GRAP-III की पाबंदियां समाप्त; जानें किन चीजों से हटा प्रतिबंध

Delhi Pollution: दिल्ली एनसीआर से ग्रैप-3 की पाबंदियां समाप्त कर दी गई हैं। बीते दिनों दिल्ली एनसीआर में हुई हल्की बारिश के बाद प्रदूषण के स्तर में सुधार आया है जिसके बाद एयर क्वालिटी पर केंद्र के पैनल ने रविवार को ग्रैप-III की पाबंदियों को हटा दिया गया।

दिल्ली प्रदूषण

Delhi Pollution: दिल्ली एनसीआर से ग्रैप-3 की पाबंदियां समाप्त कर दी गई हैं। बीते दिनों दिल्ली एनसीआर में हुई हल्की बारिश के बाद प्रदूषण के स्तर में सुधार आया है जिसके बाद एयर क्वालिटी पर केंद्र के पैनल ने रविवार को ग्रैप-III की पाबंदियों को हटा दिया गया।

पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली और उसके आसपास हल्की बारिश के बाद प्रदूषण के स्तर में सुधार देखा गया। उत्तर पश्चिम भारत में सर्दियों की बारिश और बर्फबारी की वजह से ठिठुरन बढ़ गई है। बता दें कि उत्तर-पश्चिम भारत में 14-15 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ का असर दिख सकता है। इस दौरान आंधी तूफान के साथ हल्की बारिश की संभावना है।

क्या है दिल्ली का AQI

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार शाम 4 बजे एक्यूआई 278 रहा, जो चरण-3 प्रतिबंधों के कार्यान्वयन के लिए 350 अंक की सीमा से 72 अंक कम था, जिसमें गैर-जरूरी निर्माण कार्य पर प्रतिबंध भी शामिल है। गुरुवार को पुन: लागू किए गए जीआरएपी चरण-3 में गैर-जरूरी निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध लगाया गया था। चरण-3 के तहत पांचवीं तक की कक्षाओं को 'हाइब्रिड मोड' (ऑनलाइन और भौतिक रूप में) में संचालित करना जरूरी है। माता-पिता और छात्रों के पास जहां भी उपलब्ध हो, ऑनलाइन शिक्षा चुनने का विकल्प है।

End Of Feed