दिल्ली-NCR में GRAP-4 फिर लागू, इन चीजों पर लगा प्रतिबंध; रेड जोन में प्रदूषण लेवल

GRAP 4: दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण एक बार फिर खतरनाक श्रेणी में पहुंच चुका है। बढ़ते प्रदूषण स्तर के बीच दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप 4 प्रतिबंध फिर से लागू कर दिया गया है। इस प्रतिबंध के बाद कई महत्वपूर्ण चीजों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

सांकेतिक फोटो

GRAP 4: दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण एक बार फिर खतरनाक श्रेणी में पहुंच चुका है। बढ़ते प्रदूषण स्तर के बीच दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप 4 प्रतिबंध फिर से लागू कर दिया गया है। इस प्रतिबंध के बाद कई महत्वपूर्ण चीजों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। दरअसल, दिल्ली-एनसीआर इन दिनों भीषण ठंड के साथ कोहरे की चपेट में है। सुबह अधिक कोहरा होने से विजिबिलिटी शून्य के आसपास पहुंच रही है। इसी बीच धुएं और धुंध की परत छाए रहने से प्रदूषण का स्तर लगातार रेड जोन में देखा जा रहा है। हालांकि, नोएडा में हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई है, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर बारिश होती है तो प्रदूषण का लेवल थोड़ा कम हो सकता है।

400 पहुंच सकता एक्यूआई

धीमी हवाओं, कम तापमान और कोहरे की स्थिति के कारण क्षेत्र में प्रदूषक जमा हो गए, जिससे वायु गुणवत्ता सूचकांक बुधवार शाम छह बजे बढ़कर 396 हो गया, जो मंगलवार को 275 था। भारत मौसम विज्ञान विभाग और भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान ने पूर्वानुमान जताया है कि एक्यूआई जल्द ही 400 अंक को पार कर सकता है। लिहाजा, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने दिल्ली-एनसीआर में अधिकारियों को तीसरे और चौथे चरण के तहत सभी कदमों को तत्काल प्रभाव से लागू करने का निर्देश दिया

चौथे चरण की पाबंदियों में सभी निर्माण गतिविधियों, प्रदूषण फैलाने वाले ट्रकों के दिल्ली में अनावश्यक प्रवेश पर रोक और कक्षा 10 व 12 को छोड़कर स्कूली कक्षाएं ‘हाइब्रिड मोड’ में आयोजित करना शामिल है। चौथे चरण के तहत गैर-आवश्यक डीजल ट्रकों के दिल्ली में प्रवेश करने पर रोक रहती है जबकि आवश्यक सेवाओं को छोड़कर, दिल्ली में पंजीकृत बीएस-4 व पुराने डीजल चालित भारी माल वाहनों पर प्रतिबंध रहता है।

End Of Feed