Delhi Crime: भजनपुरा में जिम मालिक की हत्या, चाकू से चेहरे पर किया 21 बार वार
Delhi Crime: उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में कुछ लोगों ने घर के बाहर बैठे जिम के मालिक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। दिल्ली पुलिस मामले की जांच करते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक कर रही है।

भजनपुरा में जिम मालिक चाकू घोंपकर हत्या
- भजनपुरा इलाके में जिम मालिक की हत्या
- चेहरे पर चाकू से 21 बार किया वार
- मालम की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस
Delhi Crime: दिल्ली में हत्या के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके से हत्या का एक और मामला सामने आया है। भजनपुरा में कुछ लोगों ने जिम मालिक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपियों की पहचान करने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है।
युवक पर किया कई बार चाकू से वार
पुलिस ने मृतक की पहचान सुमित चौधरी उर्फ प्रेम (28) के रूप में की है। पुलिस के अनुसार, वह जिम के साथ टूरिज्म फैसिलिटी उपलब्ध कराने वाली एक कंपनी भी चलाता था। उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त जॉय टिर्की ने बताया कि सुमित पर कुछ लोगों ने बुधवार रात गामरी एक्सटेंशन स्थित उसके घर के बाहर हमला किया था। देर रात सुमित अपने घर के बाहर बैठा था और इसी दौरान तीन-चार लोगों से किसी बात को लेकर उसका झगड़ा हो गया था।
ये भी पढ़ें - झगड़े का शोर नहीं हुआ बर्दाश्त, चाकू से युवक पर ताबड़तोड़ वार; भरे मोहल्ले के सामने हत्या
पुलिस ने बताया कि उसके बाद इन आरोपियों ने सुमित पर चाकू से हमला किया और उसके चेहरे, गर्दन, छाती और पेट पर कई वार किए। पुलिस ने आगे बताया कि उसके चेहरे पर चाकू से 21 से ज्यादा बार हमला किया गया है। इस घटना के बाद सुमित को जेपीसी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। पुलिस ने बताया कि सुमित हत्या के प्रयास में जमानत पर बाहर था।
दिल्ली में बढ़े हत्या के मामले
दिल्ली के गाजीपुर इलाके में 10 जुलाई को पारिवारिक झगड़े के दौरान हो रहे शोर और हंगामे पर आपत्ति जताने वाले एक पड़ोसी की चाकू मारकर हत्या कर दी। इस घटना में मृतक का भाई भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। पुलिस ने बताया कि झगड़े के शोर पर आपत्ति जताने के बाद जब विक्की नाम का युवक अपने कमरे से बाहर आया तो आरोपी सारांश ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। सारांश के पिता प्रदीप को घटना की सूचना देने पहुंचे विक्की और उसके भाई का दोनों बाप-बेटे से झगड़ा हो गया। इस दौरान सारंश ने विक्की और उसके भाई पर चाकू से वार किया, जिसमें विक्की की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
(इनपुट भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

Kanpur के कलक्टरगंज गल्ला मंडी में लगी भीषण आग, 2 झुलसे, विस्फोट से धुएं में लिपटा इलाका

Ranchi: JPSC ऑफिस के बाहर छात्रों का प्रदर्शन, 'रिजल्ट जारी करो या फांसी दो' के नारों के साथ भूख हड़ताल पर बैठे कैंडिडेट्स

महिला मुन्नाभाई : किसी और से एग्जाम दिलाकर बनी पुलिस सब इंस्पेक्टर, जोधपुर से गिरफ्तार

आज का मौसम, 13 May 2025 IMD Weather Forecast LIVE: मौसम का बदला-बदला मिजाज, IMD ने जारी किया यूपी के दैनिक मौसम का पूर्वानुमान

'मोहम्मद इम्तियाज अमर रहें' के नारे से गूंजा छपरा, शहीद को अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचे गांववासी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited