Delhi Crime: भजनपुरा में जिम मालिक की हत्या, चाकू से चेहरे पर किया 21 बार वार

Delhi Crime: उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में कुछ लोगों ने घर के बाहर बैठे जिम के मालिक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। दिल्ली पुलिस मामले की जांच करते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक कर रही है।

भजनपुरा में जिम मालिक चाकू घोंपकर हत्या

मुख्य बातें
  • भजनपुरा इलाके में जिम मालिक की हत्या
  • चेहरे पर चाकू से 21 बार किया वार
  • मालम की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस

Delhi Crime: दिल्ली में हत्या के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके से हत्या का एक और मामला सामने आया है। भजनपुरा में कुछ लोगों ने जिम मालिक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपियों की पहचान करने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है।

युवक पर किया कई बार चाकू से वार

पुलिस ने मृतक की पहचान सुमित चौधरी उर्फ प्रेम (28) के रूप में की है। पुलिस के अनुसार, वह जिम के साथ टूरिज्म फैसिलिटी उपलब्ध कराने वाली एक कंपनी भी चलाता था। उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त जॉय टिर्की ने बताया कि सुमित पर कुछ लोगों ने बुधवार रात गामरी एक्सटेंशन स्थित उसके घर के बाहर हमला किया था। देर रात सुमित अपने घर के बाहर बैठा था और इसी दौरान तीन-चार लोगों से किसी बात को लेकर उसका झगड़ा हो गया था।

पुलिस ने बताया कि उसके बाद इन आरोपियों ने सुमित पर चाकू से हमला किया और उसके चेहरे, गर्दन, छाती और पेट पर कई वार किए। पुलिस ने आगे बताया कि उसके चेहरे पर चाकू से 21 से ज्यादा बार हमला किया गया है। इस घटना के बाद सुमित को जेपीसी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। पुलिस ने बताया कि सुमित हत्या के प्रयास में जमानत पर बाहर था।

End Of Feed