Delhi News: अगले महीने से डॉक्टरों की गर्मी की छुट्टियां शुरू, सरकारी अस्पतालों के आधे डॉक्टर रहेंगे छुट्टी पर

दिल्ली के एम्स, सफरजंग, डॉ. राम मनोहर लोहिया और लेडी हार्डिंग अस्पताल में 15 मई से गर्मी की छुट्टियां शुरू हो रही हैं। इस दौरान 15 मई से 16 जुलाई के बीच आधे डॉक्टर अवकाश पर रहेंगे। जिससे अस्पताल की कई सेवाएं प्रभावित होने के आसार हैं।

अगले महीने से आधे डॉक्टरों का अवकाश (फोटो साभार - istock)

Government Hospital Summer Vacation: केंद्र सरकार के अस्पतालों में अगले महीने से गर्मी की ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू हो रहा है। जिसके चलते आधे डॉक्टर छुट्टी पर रहने वाले हैं। जिसके कारण हॉस्पिटल की कई सेवाएं प्रभावित होने की आशंका है। अगले दो महीने तक मरीजों को ओपीडी सुविधा और सर्जरी के लिए लंबा समय दिया जा सकता है। एम्स, सफरजंग, डॉ. राम मनोहर लोहिया और लेडी हार्डिंग अस्पताल में 15 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश की शुरुआत हो रही है। अस्पताल फैकल्टी को छुट्टी देने के लिए रोस्टर भी तैयार किया जा रहा है। रोस्टर के तहत ही सभी डॉक्टर 15 मई से 16 जुलाई के बीच दो चरणों में छुट्टी पर रहेंगे।

हॉस्पिटल वेबसाइट पर अपलोड होगा रोस्टर

अस्पताल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार सभी अस्पताल के प्रबंधन ने सभी विभागों से छुट्टी पर जाने वाले डॉक्टरों का ब्योरा मांगा है। अवकाश के दौरान 50 फीसदी डॉक्टरों को हॉस्पिटल में उपस्थित रहने का भी निर्देश दिया गया है। डॉक्टरों के ग्रीष्मकालीन अवकाश का रोस्टर बनने के बाद इसे अस्पताल की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। मरीजों की सुविधा के लिए डॉक्टरों के अवकाश की जानकारी हॉस्पिटल की वेबसाइट पर उपलब्ध की जा रही है। इस रोस्टर को देखकर मरीज अपने डॉक्टर और ओपीडी के आधार पर हॉस्पिटल आ सकेंगे।

End Of Feed