दिल्ली में लागू होगी आयुष्मान भारत योजना, 100 दिन में अस्पतालों में दिखेगा बड़ा बदलाव, स्वास्थ्य मंत्री ने दिया आश्वासन

दिल्ली में भी अब आयुष्मान भारत योजना को लागू करने की तैयारी की जा रही है। इस दौरान संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल का निरीक्षण करने के दौरान दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने आश्वासन दिया की अगले 100 दिन में अस्पतालों में बदलाव देखने को मिलेगा।

Delhi Health Minister

100 दिन में दिल्ली के अस्पतालों में दिखेगा बड़ा बदलाव

Delhi: देश के अन्य राज्यों की तरह अब राजधानी दिल्ली में भी आयुष्मान भारत योजना लागू की जाएगी। लंबे समय से इस योजना से वंचित दिल्ली के लोग अब इसका लाभ उठा सकेंगे। इतना ही नहीं दिल्ली के अस्पतालों में आने वाले दिनों में बड़े बदलाव होने वाले हैं। यहां स्वास्थ्य सेवाओं में व्यापक सुधार करने की योजना बनाई जा रही है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल का निरीक्षण करते हुए आने वाले समय में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार का आश्वासन दिया और अगले 100 दिनों में राजधानी के अस्पतालों में बड़ा बदलाव नजर आने की बात भी कही।

दिल्ली के अस्पतालों की बदलेगी रंगत

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने कहा कि साफ-सफाई से लेकर सुविधाओं तक हर चीज बदली हुई नजर आएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलें और किसी को भी किसी प्रकार की असुविधा न हो। संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में स्वास्थ्य मंत्री के इस दौरे से यह साफ हो गया है कि दिल्ली सरकार स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए गंभीर है। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि अगले 100 दिनों में दिल्ली के अस्पतालों में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।

आयुष्मान भारत योजना लागू करने की तैयारी

दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को लागू करने के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है। स्वास्थ्य मंत्री ने घोषणा की कि अप्रैल के पहले हफ्ते में इस योजना को लागू करने के लिए MOU (समझौता ज्ञापन) साइन किया जाएगा। उन्होंने कहा, "अप्रैल के अंत तक दिल्ली के लोग इस योजना का लाभ उठा सकेंगे।" इससे लाखों गरीब और जरूरतमंद लोगों को मुफ्त और सुलभ इलाज मिल सकेगा।

स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार सरकार की प्राथमिकता

पंकज सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता और गुणवत्ता बनाए रखना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने अस्पतालों में मरीजों के इलाज, दवाइयों की उपलब्धता, डॉक्टरों की संख्या और मेडिकल उपकरणों की स्थिति को लेकर भी समीक्षा की।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

भावना किशोर author

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मूल की भावना ने देश के प्रतिष्ठित संस्थान IIMC से 2014 में पत्रकारिता की पढ़ाई की. 10 सालों से मीडिया में काम कर रही हैं. न्यू...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited