होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

दिल्ली में लागू होगी आयुष्मान भारत योजना, 100 दिन में अस्पतालों में दिखेगा बड़ा बदलाव, स्वास्थ्य मंत्री ने दिया आश्वासन

दिल्ली में भी अब आयुष्मान भारत योजना को लागू करने की तैयारी की जा रही है। इस दौरान संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल का निरीक्षण करने के दौरान दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने आश्वासन दिया की अगले 100 दिन में अस्पतालों में बदलाव देखने को मिलेगा।

Delhi Health MinisterDelhi Health MinisterDelhi Health Minister

100 दिन में दिल्ली के अस्पतालों में दिखेगा बड़ा बदलाव

Delhi: देश के अन्य राज्यों की तरह अब राजधानी दिल्ली में भी आयुष्मान भारत योजना लागू की जाएगी। लंबे समय से इस योजना से वंचित दिल्ली के लोग अब इसका लाभ उठा सकेंगे। इतना ही नहीं दिल्ली के अस्पतालों में आने वाले दिनों में बड़े बदलाव होने वाले हैं। यहां स्वास्थ्य सेवाओं में व्यापक सुधार करने की योजना बनाई जा रही है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल का निरीक्षण करते हुए आने वाले समय में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार का आश्वासन दिया और अगले 100 दिनों में राजधानी के अस्पतालों में बड़ा बदलाव नजर आने की बात भी कही।

दिल्ली के अस्पतालों की बदलेगी रंगत

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने कहा कि साफ-सफाई से लेकर सुविधाओं तक हर चीज बदली हुई नजर आएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलें और किसी को भी किसी प्रकार की असुविधा न हो। संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में स्वास्थ्य मंत्री के इस दौरे से यह साफ हो गया है कि दिल्ली सरकार स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए गंभीर है। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि अगले 100 दिनों में दिल्ली के अस्पतालों में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।

आयुष्मान भारत योजना लागू करने की तैयारी

दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को लागू करने के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है। स्वास्थ्य मंत्री ने घोषणा की कि अप्रैल के पहले हफ्ते में इस योजना को लागू करने के लिए MOU (समझौता ज्ञापन) साइन किया जाएगा। उन्होंने कहा, "अप्रैल के अंत तक दिल्ली के लोग इस योजना का लाभ उठा सकेंगे।" इससे लाखों गरीब और जरूरतमंद लोगों को मुफ्त और सुलभ इलाज मिल सकेगा।

End Of Feed