Heatwave Alert: दिल्ली में फिर से हीटवेव का दौर शुरू, दिन-रात रुलाएगी गर्मी; IMD ने जारी किया अलर्ट

दिल्ली में एक बार फिर से हीटवेव का दौर शुरू होने वाला है। दिल्ली वालों को अगले सात दिनों तक हीटवेव का सामना करना होगा। आईएमडी ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है।

फाइल फोटो।

Heatwave Alert in Delhi: दिल्ली में फिलहाल हीटवेव और गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है, क्योंकि एक बार फिर अगले कुछ दिनों तक हीटवेव का कहर दिखेगा। मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले तीन दिनों के लिए हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही अगले चार दिनों के लिए पूरे दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

दिल्ली में लू चलने का अनुमान

इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को दिन में लू चलने और अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। सोमवार को शहर का न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है। दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 2.5 डिग्री अधिक थी।

दिल्ली में हीटवेव की चेतावनी

मौसम विभाग की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली में अगले एक सप्ताह तक हीटवेव का कहर जारी रहने वाला है। इस दौरान अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। वहीं, न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है। बता दें कि दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से तापमान में गिरावट देखी गई है, लेकिन मौसम विभाग की चेतावनी के बीच चिंता बढ़ने वाली है, क्योंकि एक सप्ताह तक लू और हीटवेव का कहर जारी रहने वाला है।

End Of Feed